पिछले 24 घंटे में कल के मुकाबले 0.49 फीसदी ज्यादा केस मिले
पिछले 24 घंटे में कल के मुकाबले 0.49 फीसदी ज्यादा केस मिले Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

Corona Update : पिछले 24 घंटे में कल के मुकाबले 0.49 फीसदी ज्यादा केस मिले

Priyanka Sahu

Corona Update : देशभर में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की लहर डरा रही है, कभी कोरोना अपने संक्रमण की रफ्तार तेज तो कभी कम कर रहा हैै जिससे प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, लेकिन हर दिन कोरोना के नए मामलों की पुष्टि होने का दौर जारी है।

पिछले 24 घंटे में 2800 से अधिक मिले नए केस :

कोरोना वायरस के नए मामलों की ताजा रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से साझा की जाती हैं। कोरोना वायरस के आज के नए मामलों का आंकड़ा 2800 के अधिक दर्ज हुआ है, जो कल के मुकाबले 0.49 फीसदी ज्यादा हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 2,841 नए मामले सामने आए हैं और 3,295 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। तो वहीं, कोरोना के कारण 9 लोगों की मौत हुई है।

भारत में कोरोना के कुल मामले :

  • कोरोना संक्रमितों की संख्‍या : 4,31,16,254

  • कोरोना सक्रिय मामले : 19,067

  • कोरोना रिकवरी केस : 4,25,73,460

  • कुल मौतें : 5,24,190

कोरोना टेस्टिंग और वैक्‍सीनेश का आंकड़ा :

तो वहीं, अब तक देश में कुल 84,29,44,795 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 4,86,628 सैंपल की जांच की गई है। इसके अलावा मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 1,90,99,44,803 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है, पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की 14,03,220 खुराक लोगों को दी गई है।

महामारी कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी :

बता दें कि, देश में महामारी कोरोना की ताजा रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण के हर दिन के मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। रोजाना ही कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों की संख्‍या हजारों के करीब मिल रही है। हालांकि, पहले की तुलना में अब यह वायरस उतना सक्रिय नही है। कोरोना का संक्रमण काबू में है और कोरोना महामारी की बिगड़ी स्थिति में हल्‍का सा सुधार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT