MP में कोरोना की तीसरी लहर से बिगड़ रहे हालात
MP में कोरोना की तीसरी लहर से बिगड़ रहे हालात Social Media
कोरोना वायरस

MP में कोरोना की तीसरी लहर से बिगड़ रहे हालात, 11 हजार से अधिक मिले नए केस- 8 की मौत

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट : एमपी में कोरोना संक्रमण (Corona Case Updates) के मामलों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है, प्रदेशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11253 नए मरीज सामने आये हैं, प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 67136 पहुंच गई है।

प्रदेश में 11 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले और 8 की मौत हुई

बता दें, एमपी में कोरोना का संक्रमण तो बढ़ ही रहा है, अब मौतें भी होने लगी हैं। मध्यप्रदेश में 11 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले और 8 मरीजों की मौत हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर-भोपाल में 2-2, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और खरगोन में 1-1 मौत रिपोर्ट हुई है।

  • भोपाल में कोरोना के 1910 नए मामले सामने आए। हमीदिया अस्पताल में दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई।

  • इंदौर में 3372 नए मरीज मिले। दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। संक्रमण की दर 27.09 फीसदी पर पहुंच गई है।

  • ग्वालियर में 652 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। इनमें 488 मरीज ग्वालियर के हैं, 115 मरीज दूसरे जिलों के हैं।

  • जबलपुर में 870 संक्रमित मिले। इसमें प्रशासन ने एक मौत भी होना बताया है।

एमपी में कोरोना की तीसरी लहर से बिगड़ रहे हालात :

मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Coronavirus) लगातार तेज हो रही है। इंदौर के बाद राजधानी भोपाल में भी कोरोना विस्फोट के हालात बन गए हैं। भोपाल में 24 घंटों में 1910 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, कोरोना से पूर्व मुख्य सचिव आर परशुराम भी संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों में 103 बच्चे भी शामिल हैं। 21 डॉक्टर पॉजिटिव हुए। कोरोना से हमीदिया अस्पताल में दो मरीजों की मौत हुईं।

कोरोना की भयावह तीसरी लहर देखने के बाद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं, लोगों के चेहरे से मास्क गायब हो गए है। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग भी देखने को नहीं मिल रही है यही वजह है कि एक बार फिर से मध्यप्रदेश में कोरोना मामले बढ़ने लगे हैं। बताते चलें कि मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार नागरिकों से अनुरोध कर रहे हैं कि, वे कोरोना संक्रमण को लेकर निश्चिंत नहीं रहें, मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और इससे जुड़े अन्य दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT