चीन में कोरोना का बड़ा विस्फोट होने से हालात बेहद खराब
चीन में कोरोना का बड़ा विस्फोट होने से हालात बेहद खराब Social Media
कोरोना वायरस

चीन में कोरोना का बड़ा विस्फोट होने से हालात बेहद खराब, 24 घंटे हो रहे अंतिम संस्कार

Priyanka Sahu

चीन। अभी तक दुनियाभर में हालात थोड़े ठीक थे, लेकिन फिर स्थिति खराब होती दिख रही है और कोरोना वायरस का संक्रमण बड़े स्‍तर पर तेजी से पैर पसार रहा है। चीन में कोरोना का बड़ा विस्फोट होने से ओर कोरोना का संक्रमण बेकाबू होने से बड़ी संख्‍या में लोग इस वायरस के शिकार हो रहे है, हालात यह है कि, अस्‍पतालों में बेड खाली नहीं है, मेडिकल स्टोर्स में दवाएं खत्म हो रही हैं।

श्मशान में 24 घंटे हो रहा है अंतिम संस्कार :

चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या भी तीव्र हो गई है, इस दौरान बीजिंग के सबसे बड़े श्मशान में 24 घंटे अंतिम संस्कार हो रहे हैं। तो वहीं, एक्सपर्ट्स का कहना है कि, ''इसकी वजह चीन में फैल रहा नया वैरिएंट हो सकता है। इसका नाम BA.5.2.1.7, है। साइंटिस्ट्स इसे BF.7 भी कह रहे हैं। चीन में जीरो-कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद अचानक से बढ़े मामलों की वजह यही बताई जा रही है। यह ओमिक्रॉन का सबसे खतरनाक म्यूटेशन है।''

बता दें कि, चीन ही नहीं दुनिया के कई देशों में कोरोना का कहर तेजी से बरपा हुआ है, इस दौरान जापान, अमेरिका और कोरिया जैसे देशों में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसे देखते हुए यहां कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। फिलहाल भारत में कोरोना काफी हद तक काबू में है, जिसके चलते यहां कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है। इस बीच कोविड वर्किंग ग्रुप NTAGI के चीफ एनके अरोड़ा ने कोरोना महामारी को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि, ''देश में वैक्सीनेशन के चलते कोरोना पूरी तरह कंट्रोल में है। फिलहाल कोरोना को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है, लेकिन चीन की स्थिति पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। कोरोना के कम मामलों की एक वजह ये भी है कि भारत में ओमिक्रोन के सब वेरिएंट फैल नहीं रहे हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT