कोरोना महामारी पर WHO की बड़ी चेतावनी-दुनिया अब खतरनाक फेज में
कोरोना महामारी पर WHO की बड़ी चेतावनी-दुनिया अब खतरनाक फेज में Social Media
कोरोना वायरस

कोरोना महामारी पर WHO की बड़ी चेतावनी-दुनिया अब खतरनाक फेज में

Author : Priyanka Sahu

जिनेवा। देश में घातक कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वायरस से फैलते संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर करते हुए बड़ी चेतावनी दी है कि, दुनिया अब एक नए और खतरनाक फेज में पहुंच गई है।

WHO प्रमुख का कहना :

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस का कहना कि, कोरोना वायरस महामारी का प्रसार तेजी से फैल रहा है और अलग-अलग देशों में महामारी का अलग-अलग फेज हो, लेकिन वैश्विक स्तर पर वायरस फैलने की स्पीड बढ़ रही है, अब तक के सर्वाधिक मामले सामने आए। नए मामलों में से लगभग आधे उत्तर और दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप से हैं, दक्षिण एशिया और पश्चिम एशिया से भी मामले काफी संख्या में हैं।

हम नए और खतरनाक चरण में हैं, महामारी को रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक कदमों की अब भी आवश्यकता है। अनेक लोग घर में रहने से निराश हैं और देश अपने समाजों को खोलने के लिए उत्सुक हैं।
WHO प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस

WHO प्रमुख टेड्रोस ने कहा कि, फिज़िकल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने और हाथ धोने जैसे कदम अब भी महत्वपूर्ण हैं। मृतक संख्या खास तौर पर शरणार्थियों में अधिक होगी, जिनमें से 80 प्रतिशत से अधिक विकासशाील देशों में रहते हैं।

देश में कोरोना के मामले :

आपको बता दें कि, देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार रहा है। आज शनिवार को ही कोरोना के मामले ने नया रिकॉर्ड बनाया है, एक दिन में 14516 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 3,95,048 पहुंच गई है और अब तक कोरोना मौत का आंकड़ा 12948 पहुंच गया, फिलहाल 168269 मामले ऐक्टिव एवं 213831 मरीज ठीक हो चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT