Airborne Coronavirus
Airborne Coronavirus Kavita Singh Rathore -RE
कोरोना वायरस

क्या सच मे हवा में फैलता है 'कोरोना वायरस' ?

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। वर्तमान में पूरी दुनिया इस समय कोरोना का दंश झेल रही है। कोविड-19 को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) समय-समय पर जानकारी और नई गाइडलाइन साझा करती रहती है। वहीं, अब कोरोना वायरस से जुड़ी नई जानकारी साझा की है और साथ ही नई गाइडलाइन भी जारी की है। बता दें, WHO ने अब कोरोना वायरस के फैलने का एक माध्यमों में अब हवा (Air) को भी शामिल कर दिया है।

हवा में फैलता है कोरोना वायरस ?

दरअसल, कोरोना वायरस हवा के द्वारा भी किसी भी इंसान के शरीर में प्रवेश कर सकता है। ऐसा हमारा नहीं लगभग 32 देशों के वैज्ञानिकों का कहना है। वैज्ञानिकों द्वारा किये गए इस दावे के आधार पर ही WHO ने कोरोना संक्रमण फैलने के माध्यमों में अब हवा को भी शामिल कर दिया है। साथ ही WHO ने इससे संबंधित कुछ जरूरी बातें भी साझा की हैं। इन बातों को जानने के बाद आप हवा के द्वारा कोरोना वायरस को फैलने से बचने के लिए सही समय पर जरूरी कदम उठा सकेंगे।

गाइडलाइन में जताई आशंका :

बता दें, WHO ने अपनी नई गाइडलाइन में आशंका जताई है कि, कई ऐसे विशेष स्थानों होते है जहॉ, कोरोना वायरस का संक्रमण हवा के माध्यम से भी फैल सकता है। इन स्थानों में भीड़-भाड़ वाले स्थान शामिल हैं। क्योंकि, इन स्थानों पर एरोसोल ट्रांसमिशन के साथ-साथ रेस्टोरेंट और फिटनेस क्लासेस में भी हवा के माध्यम से कोरोना वायरस फैल सकता है। WHO ने आशंका जताई है कि, यदि किसी संक्रमित मरीज को किसी भी बंद स्थान पर काफी समय तक रखा जाए तो उस स्थान में भी हावी में कोरोना वायरस मौजूद होगा और उस हवा के संपर्क में आने से कोई भी कोरोना संक्रमित हो सकता है।

लॉकडाउन का मुख्य कारण :

लगभग सभी देशो में लॉकडाउन लागू करने का मुख्य कारण ही यही था कि, लोग भीड़-भाड़ से बचे, कोई भी एक जगह जमा न हो, जरूरी कार्य होने पर ही घर से निकले। जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। हालांकि, आर्थिक हालात बिगड़ने के डर से लॉकडाउन हटा दिया गया है। परन्तु अब हमें स्वयं ही सतर्क रहना होगा कि, हम भीड़-भाड़ वाले इलाके में न जाये ऐसी जगहों से दूरी बना कर रखें। हालांकि, भारत के ही कई राज्यों में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ दिया गया है।

WHO ने दी जानकारी :

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) जानकारी दी है कि, WHO इस मामले में फिलहाल दुनियाभर के अलग-अलग देशों के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर इस पर काम कर रहा है और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा है कि, ऐसी और कौन सी जगह है जहां, हवा के मध्यान से कोरोना वायरस फैल सकता है। WHO ने अपनी नई गाइडलाइंस में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने का भी सुझाव दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT