Indigo Airlines में नौकरी दिलाने और शादी का झांसा देकर युवती से ठगे 22 लाख रुपए
Indigo Airlines में नौकरी दिलाने और शादी का झांसा देकर युवती से ठगे 22 लाख रुपए सांकेतिक चित्र
क्राइम एक्सप्रेस

Indigo Airlines में नौकरी दिलाने और शादी का झांसा देकर युवती से ठगे 22 लाख रुपए

Author : खालिद अनवर

भोपाल, मध्यप्रदेश। सायबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से एक ऐसे शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है जो इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने व शादी का झांसा देकर बेरोजगार युवतियों से लाखों रुपए की ठगी करता था। आरोपी पेशे से एयरोनोटिकल इंजीनीयर है युवती के नाम व फोटो की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था। आरोपी ने भोपाल की दो युवतियों से करीब 22 लाख रुपए की ठगी की थी। आरोपी अपनी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर एयरहोस्टेस तथा पायलट की ड्रेस में महिलाओं की फोटो लगाकर रखता था। दिल्ली, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों में पांच-छह महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है।

एएसपी सायबर अंकित जायसवाल के मुताबिक भोपाल में रहने वाली एक युवती ने विगत 06 अगस्त 2020 को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कि इंस्टाग्राम पर रामिया सेन नामक युवती से उसकी दोस्ती हुई तथा रामिया सेन ने खुद को इंडिगो एयरलांइस में नौकरी करना बताया था। रामिया ने उसे बताया कि रूद्र सिंह नामक व्यक्ति ने उसकी नौकरी लगवाई थी। इस पर फरियादिया ने रामिया सेन से कहा कि मुझे भी नौकरी चाहिए। इस पर रामिया सेन ने रूद्र सिंह का मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि इस नंबर पर नौकरी के संबंध में बात कर लो। लिहाजा मैंने रोशन सिंह उर्फ रूद्र सिंह नामक व्यक्ति से बात की तो उसने लुभावनी बातें करके अपने जाल में फंसा लिया। दोस्ती होने पर रोशन सिंह ने इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करते हुए रकम अपने खातों में ट्रांसफर करा ली। शिकायत की जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सायबर पुलिस ने फ्राड बैंक खातों और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

पटना से हो गया था फरार :

उप पुलिस अधीक्षक सायबर नीूत सिंह के मुताबिक विवेचना के दौरान सायबर क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम तकनीकी विश्लेषण के आधार पर माह जनवरी 2021 में दर्ज प्रकरण में आरोपी रोशन सिंह निवासी पटना बिहार की तलाश करते हुए उसके घर पहुंची लेकिन आरोपी वहां से फरार हो चुका था। पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही थीं। इस बीच सूचना मिलने पर विगत 19 जुलाई 2021 को पुलिस ने आरोपी रोशन सिंह उर्फ रूद्र सिंह को गुरुग्राम हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन व सिम कार्ड जब्त किए हैं। पूछताछ में आरोपी रोशन सिंह ने बताया कि वह एयरोनोटिकल इंजीनियर है। वह महिलाओं के नाम व फोटो लगाकर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाता था। एयरोनोटिकल इंजीनीयर होने के नाते आरोपी को एयरलाइंस की सभी पोस्ट व उनकी ड्रेस के बारे में पूरी जानकारी है और प्रोफाइल फोटो भी वैसी ही चुनता था। आरोपी की प्रोफाइल फोटो में वह पायलट की ड्रेस में नजर आ रहा है।

दूसरी युवती से ऐसे ठगे 21 लाख 75 हजार :

पुलिस ने बताया कि फरियादिया को रामिया सेन नाम की युवती बनकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई। फरियादिया ने फर्जी आईडी पर मैसेंजर पर बात की। बातचीत के दौरान आरोपी ने ही लड़की बनकर फरियादिया से कहा कि रूद्र सिंह नामक व्यक्ति ने उसकी नौकरी इंडिगो एयरलाइंस में लगवाई है। वो तुम्हारी नौकरी भी लगवा देगा। लिहाजा फरियादिया ने आरोपी रूद्र सिंह ने बात की तो उसने नौकरी के लिए 70 हजार रुपए की मांग की लेकिन फरियादिया ने 17 हजार रुपए ही जमा किए। बाद में आरोपी ने भोपाल की ही एक अन्य युवती से दोस्ती कर इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगवाने व शादी का झांसा देकर 21 लाख 75 हजार रुपए ठग लिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT