Encounter in Greater Noida
Encounter in Greater Noida Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

ग्रेटर नोएडा के मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से हुआ घायल

Sudha Choubey

उत्तर प्रदेश, भारत। यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ग्रेटर नोएडा जोन में सात घंटों में दूसरी मुठभेड़ हुई है। बीटा-2 पुलिस ने आज गुरुवार को तड़के एक 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर दिया। इस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

10 अपराधियों में शुमार है बदमाश:

जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश की पहचान साबिर के रूप में हुई, जो बुलंदशहर का रहने वाला है। साबिर पिछले 4 वर्षों से लूट के मुकदमे में वांछित चल रहा था। साबिर थाना beta-2 के टॉप 10 अपराधियों में शुमार है और इस पर पहले से ही 25 हजार का इनाम घोषित था। बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है।

ग्रेटर नोएडा के ADCP विशाल पांडे ने कही यह बात:

ग्रेटर नोएडा के ADCP विशाल पांडे ने इस पर बात करते हुए कहा कि, "बुलंदशहर का रहने वाला एक 25,000 का इनामी बदमाश ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को देखकर बदमाश ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी। उससे तमंचा, कारतूस और एक बिना नंबर की बाइक मिली है।"

मुरादाबाद में पुलिस की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीते दिन बुधवार को देर रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश पकड़ा गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अखिलेश भदौरिया ने इस मामले में आज गुरुवार को बताया कि, कटघर थाना क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश शहजाद के पैर में गोली लग गई। शहजाद को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान उसका एक साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए चकमा देकर मौके से फरार हो गया। भदौरिया ने बताया कि, शहजाद गोकशी के मामले में फरार चल रहा था। पंद्रह दिन पहले मूंढापांडे में मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश नाजिम को गिरफ्तार किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT