गोरबी पुलिस चौकी प्रभारी
गोरबी पुलिस चौकी प्रभारी Shashikant Kushwaha
क्राइम एक्सप्रेस

गोरबी : आधार कार्ड बना हमले की वजह, बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से किया हमला

Author : Shashikant Kushwaha

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है इस बार एक पुत्र ने अपने ही पिता पर प्राणघातक हमला कर दिया, मामला सामने आने के बाद इलाके में दहशत फैल गई तो वही आसपास के इलाकों में सन्नाटा पसर गया मामले की गंभीरता को देखते हुए गोरबी पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी।

जानें पूरा मामला :

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लाक के पुलिस चौकी गोरबी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़री का है। घायल जियालाल कोल का बड़ा बेटा सियालाल कोल ने आधार कार्ड बनवाने को लेकर पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया, जिसमें घायल पिता जियालाल को गर्दन के पीछे गंभीर चोट आई है। मामले की जानकारी लगते ही गोरबी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल जियालाल कोल को उपचार हेतु चिकित्सालय बैढ़न पहुंचाया,‌ जहां घायल का उपचार जारी है।

इन धाराओं में पुलिस ने किया मामला दर्ज :

गोरबी पुलिस चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह ने मामले को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 570/ 56 धारा 326 आईपीसी का मामला कायम कर विवेचना दौरान आरोपी की तलाश में आरोपी के घर दबिश दे आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसे कल दिनांक 25 नवंबर के दिन बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया।

संबंधित मामला सामने आने के बाद एक मामूली विवाद के कारण जहां कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता पर प्राणघातक हमला किया जहां पर पिता पुत्र का रिश्ता कलंकित हुआ तो वही आधार कार्ड को लेकर इस पूरे कांड पर एक बात तो साफ है कि छोटी से छोटी बात पर अपराधी किस तरह से अपराध करने से भी नहीं चूकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT