सूने घर से 40 हजार रुपए नगद एवं किराना सामान चोरी
सूने घर से 40 हजार रुपए नगद एवं किराना सामान चोरी Sitaram Patel
क्राइम एक्सप्रेस

Anuppur : सूने घर से 40 हजार रुपए नगद एवं किराना सामान चोरी

Shrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 निवासी किराना व्यवसायी एवं ठेकेदार मनीष मिश्रा के सूने आवास में बुधवार की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा घर का ताला तोड़कर अलमारी से 40 हजार रुपए नगद सहित लगभग 37 हजार रुपये का किराना सामान चोरी कर लिया गया। सुबह जब व्यवसाई घर पर पहुंचे तो इसकी सूचना हंड्रेड डायल को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के द्वारा विवेचना प्रारंभ की गई है।

अंगूठी और दस्तावेज गायब :

घटना के संबंध में किराना सामान के थोक एवं फुटकर व्यापारी तथा ठेकेदार मनीष मिश्रा ने बताया कि बुधवार की शाम किसी कार्य की वजह से वह बाहर थे। गुरुवार सुबह जब घर पहुंच कर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था। जिसमें रखें 40 हजार रुपए नगद एवं सोने की अंगूठी सहित दस्तावेज गायब थे। इसके साथ ही घर में रखा हुआ किराना का थोक एवं फुटकर विक्रय का सामान भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। चोरों के द्वारा लगभग 22 हजार रुपये का किराना का सामान चोरी कर लिया गया है।

सूनेपन का उठाया फायदा :

चोरों को इस बात की जानकारी थी कि घर में कोई नहीं है जिसका फायदा उठाकर छत के रास्ते से वह घर के भीतर पहुंचे। जहां अलमारी में रखे रुपए एवं किराने के सामान की चोरी करते हुए फरार हो गए।

नियमित गश्त ना होने से बढ़ रहे अपराध :

पुलिस अधीक्षक के आने के बाद से ही अपराधिक गतिविधियों में कमी देखी जा रही थी, लेकिन मुख्य सड़क पर स्थित घर में हुई चोरी ने पुलिस की रात्रि गश्त की व्यवस्था की पोल खोल दी है। पूर्व में भी हुई दर्जनों चोरियों का खुलासा अब तक पुलिस नहीं कर पाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT