कोतमा पुलिस ने एक बार फिर पकड़ी 75 लीटर अवैध शराब
कोतमा पुलिस ने एक बार फिर पकड़ी 75 लीटर अवैध शराब Sitaram Patel
क्राइम एक्सप्रेस

Anuppur : कोतमा पुलिस ने एक बार फिर पकड़ी 75 लीटर अवैध शराब

Shrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अवैध शराब के संबंध में निरंतर प्राप्त हो रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना प्रभारियों को अवैध शराब के स्थान चिन्हाकिंत करते हुए कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 20 फरवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 65 सी 3237 में कुछ लोग अवैध शराब केशवाही से कोतमा होते हुए भालूमाडा की तरफ बिक्री के लिए ले जा रहे हैं। इस सूचना को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतमा को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

शराब एवं वाहन जप्त :

थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार के द्वारा 20 फरवरी की रात्रि जमुना तिराहा मजार कोतमा के पास नाकाबंदी कर की गई। जिसमें कोतमा की तरफ से सफेद रंग की होंडा अमेज कार को आते हुए देखा गया जिसे रोककर वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें वाहन की डिक्की में 8 खाकी रंग के कार्टून एवं एक सफेद रंग के कार्टून में 67 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 9 लीटर देशी शराब कुल कीमत 69 हजार 100 रूपये जप्त किया गया। आरोपी वाहन चालक दीपक निषाद पिता करण निषाद उम्र 27 वर्ष निवासी भालूमाडा एवं सहयोगी बाबू उर्फ सैयद मुख्तार हुसैन पिता स्वर्गीय सय्यद लुकमान हुसैन उम्र 29 वर्ष निवासी बनिया टोला कोतमा, केशवाही अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर बृजेश शर्मा एवं सेल्समैन अनूप गुप्ता पिता शंकर गुप्ता निवासी झारखंड हाल केशवाही को गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2), 42 आबकारी एक्ट के तहत थाना कोतमा में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में प्रयुक्त सफेद रंग की होंडा अमेज कार की कीमत 10 लाख को भी जप्त किया गया। प्रकरण में 67 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 9 लीटर देशी शराब एवं वाहन सहित कुल कीमत 10 लाख 69 हजार 100 रूपये जप्त किया गया।

इनका रहा योगदान :

सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल, थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार, सउनि चंद्रहास, सउनि विनय सिंह, प्रआर सपन नामदेव, प्रआर संतोष यादव, आर देवेंद्र तिवारी, आर भानु प्रताप, आर मंडलोई एवं सायबर सेल के पंकज मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT