लिव-इन पार्टनर के मकान और बैंक बैलेंस पर थी बबलू की नजर
लिव-इन पार्टनर के मकान और बैंक बैलेंस पर थी बबलू की नजर सांकेतिक चित्र
क्राइम एक्सप्रेस

भोपाल : लिव-इन पार्टनर के मकान और बैंक बैलेंस पर थी बबलू की नजर

Author : राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • चरित्र पर भी करता था संदेह

  • अयोध्या नगर में महिला की पीट-पीटकर हत्या का मामला

भोपाल, मध्यप्रदेश। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर इलाके में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात लिव-इन पार्टनर की लात-मुक्कों से पीट-पीटकर हत्या करने वाले कथित प्रेमी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि लिव-इन पार्टनर का किसी और से बात करना या मिलना-जुलना उसे पसंद नहीं था। वह उसके चरित्र पर संदेह करने लगा था। इसके अलावा पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी राजीव नगर ए-सेक्टर स्थित महिला के मकान और उसके बैंक बैंलेंस पर भी आरोपी की बुरी नजर थी। आरोपी ने बताया कि घटना के समय उसने अधिक मात्रा में शराब पी ली थी। उसे होश ही नहीं रहा कि वह क्या कर रहा है।

पुलिस के मुताबिक ईडब्ल्यूएस राजीव नगर में रहने वाली 35 वर्षीय आसमा खान के पति का दो साल पहले निधन हो चुका है। कुछ समय से वह बबलू यादव (45) के साथ लिव-इन में रह रही थी। बबलू एक निजी कॉलेज में ड्राइवर है और उसे पत्नी ने छोड़ दिया है। रविवार रात करीब नौ बजे आसमा खान और बबलू शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी। देर रात तक चले विवाद की आवाज पड़ोसियों ने भी सुनी। कुछ देर बाद आवाजें आना बंद हो गई थीं। मंगलवार सुबह मकान में ताला लगाकर बबलू यादव मौके से फरार हो गया और अपने दोस्त को कॉल कर घटना की सूचना दी। दोस्त की सूचना पर अयोध्या नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। ताला तोड़कर भीतर पहुंची पुलिस को आसमा खान बिस्तर पर मृत हालत में पड़ी मिली थी। पुलिस ने आरोपी बबलू यादव को हिरासत में ले लिया था।

पड़ोसी है चश्मदीद गवाह :

पुलिस ने बताया कि राजीव नगर में मकान एक-दूसरे से इस तरह लगे हुए हैं कि पड़ोसी के घर का भीतर हिस्सा साफ नजर आता है। पड़ोस में रहने वाले एक चश्मदीद गवाह ने पुलिस को बताया है कि आरोपी बबलू यादव अपनी लिव-इन पार्टनर को लात-घूंसों से बेरहमी से पीट रहा था। कई बार उसने महिला को उठाकर जमीन पर भी पटका था। मुंह में कपड़ा ठूंसकर पेट पर लातें भी मारी थीं। अंदरूनी चोटें आने के कारण ही महिला की मौत हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT