कोयला तस्करों पर कार्रवाई
कोयला तस्करों पर कार्रवाई Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

भोपाल : कोयला तस्करों पर कार्रवाई, अवैध कोयले से भरा ट्रक वन विभाग ने पकड़ा

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां खतरनाक वायरस का संकट व्याप्त हैं वहीं दूसरी तरफ आपराधिक घटनाओं के मामलों में आए दिन इजाफा देखा जा रहा है, प्रदेश की राजधानी में इतने सख्त रवैया के बावजूद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। अब हाल ही में कोयला तस्कर का मामला राजधानी से सामने आया है।

लकड़ी का कोयला राजस्थान से भोपाल लाया जा रहा था :

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोयला तस्करों पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। कोरोना संकट काल के बीच वन विभाग ने अवैध कोयले से भरे ट्रक को पकड़ा है।लकड़ी का कोयला राजस्थान से भोपाल लाया जा रहा था।

बता दें कि वन विभाग की कार्रवाई के चलते ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है। ये ट्रक गांधी नगर स्थित मुबारकपुर पर चेक पोस्ट पर पकड़ा है। इस मामले में वन विभाग की टीम की कार्रवाई जारी है। वही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है इस मामले में कहा जा रहा है कि पूछताछ में और खुलासे होने की उम्मीद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT