एविएशन कंपनी के संचालक ने खाया जहर
एविएशन कंपनी के संचालक ने खाया जहर Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

भोपाल: आत्मघाती कदम! एविएशन कंपनी 'ओएफएस' के संचालक ने खाया जहर, हालत गंभीर

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ इस बीच भी आपराधिक गतिविधियों के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं प्रदेश में आए दिन इन मामलों में इजाफा देखा जा रहा है, बता दें कि मध्यप्रदेश में इन दिनों हर समस्या के समाधान के लिए आत्मघाती कदम उठाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। अब ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी का, मिली जानकारी के मुताबिक एविएशन कंपनी 'ओएफएस' के संचालक ने जहर खा लिया है।

जानिए पूरी खबर

मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में किराए पर हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराने वाली एविएशन कंपनी 'ओएफएस' के संचालक फारुख ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया, इससे उनकी हालत बिगड़ गई। बिगड़ी हालत में फारुख को पहले शारदा अस्पताल ले जाया गया, हालत ज्यादा गंभीर होने पर बंसल अस्पताल भेजा गया है, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है, मिली जानकारी के मुताबिक ओएफएस एविएशन के संचालक फारुख सरकारी की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस को बताया-

इस मामले में पुलिस सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश में किराए पर हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराने वाली एविएशन कंपनी 'ओएफएस' के संचालक फारुख संजय कॉम्प्लेक्स में पत्नी, मां और कर्मचारी पवन के साथ रहते हैं। बुधवार दोपहर में फारुख बेहोशी की हालत में घर पर पड़े थे, बता दें कि फारुख ने राजू नामक कर्मचारी आवाज देकर कहा कि मैंने जहर खा लिया है। कर्मचारियों ने तुंरत उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

जांच में जुटी पुलिस-

बता दें कि जहर खाने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि कोरोना काल में कारोबार में नुकसान के कारण यह कदम उठाया हो। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है, जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT