बिल वसूली के लिए पहुंची विद्युत टीम की धुनाई
बिल वसूली के लिए पहुंची विद्युत टीम की धुनाई Priyanka Yadav -RE
क्राइम एक्सप्रेस

Bhopal: जहांगीराबाद थाना इलाके में बिल वसूली के लिए पहुंची विद्युत टीम की धुनाई

Author : Faraz Sheikh

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल के जहांगीराबाद थाना इलाके में स्थित रविदास कॉलोनी में कल दोपहर को तीन भाईयों ने मिलकर विद्युत विभाग की टीम की धुनाई कर दी। इतना ही नहीं अंदर आने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने सहायक प्रबंधक की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा सहित झूमाझटकी, मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

पुलिस के अनुसार

महेंद्र चौधरी मध्य वसूली क्षेत्र के सहायक प्रबंधक हैं, रविदास कॉलोनी में एक कुरैशी का परिवार रहता है। उनका बिजली बिल बकाया था। जिसकी वसूली के लिए टीम कल उनके घर पहुंची थी। जहां कुरैशी के परिवार के बेटे दानिश और उसके दो भाईयों ने टीम को देखकर अभद्रता शुरु कर दी और बिल देने से साफ इनकार कर दिया, जब टीम ने कनेक्शन काटने की बात कही तो आरोपियों ने उनके साथ में बदसलूकी करते हुए हथियार निकाल लिए।

प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की :

तीन भाईयों ने मिलकर सहायक प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारियों के साथ झूमाझटकी कर मारपीट कर दी गई। बचाव में टीम को मौके से भागना पड़ा। आरोपियों ने धमकी दी कि दोबारा आए तो जान से मार देंगे। जिसके बाद में महेंद्र चौधरी ने थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द उन्हें दबोच लिया जाएगा।

आपको बताते चलें कि मारपीट का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। कुछ महीने पहले ही मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली में वसूली करने पहुंची बिजली विभाग की टीम पर उपभोक्ता ने हमला कर दिया था इतना ही नहीं उसने ट्रांसफॉर्मर भी उतारकर अपने घर में रख लिया था जिसके बाद विद्युत उप महाप्रबंधक अपनी टीम के साथ आरोपी के घर पहुंचे और ट्रांसफार्मर जब्त किया था और आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT