वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल सांकेतिक चित्र
क्राइम एक्सप्रेस

Bhopal : वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, की बीस लाख रुपए की डिमांड

Faraz Sheikh

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक किसान की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से युवती से हुई। लड़की ने उसे मिलने निशातपुरा स्थित एक कमरे पर बुला लिया। यहां जालसाज युवती का एक दोस्त पहले ही छुपा हुआ था। जिसने गुपचुप तरीके से किसान और युवती की अश्लील वीडियो बना ली। बाद में लड़का और लड़की ने किसान से ब्लैकमेलिंग शुरु कर दी। उससे बीस लाख रुपए देने की मांग की गई। रकम नहीं मिलने के एवज में वीडियो को वायरल करने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत फरियादी ने थाने में कर दी। पुलिस ने इस मामले में युवती और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

टीआई महेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक संजीव नगर में रहने वाले 30 वर्षीय राजकुमार मीणा खेती-किसानी करते हैं। करीब बीस दिन पहले उनकी पूजा पटेल नामक युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। बाद में दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। कल दोपहर युवती ने उसे मिलने के लिए करोंद चौराहे पर बुलाया तो किसान उससे मिलने के लिए पहुंच गया। इसके बाद युवती उसे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित एक मकान में ले गई। जहां युवती के दोस्त मनीष ने उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद युवती और उसका दोस्त वीडियो वॉयरल करने की धमकी देकर बीस लाख रुपए की मांग करने लगा। किसी तरह से किसान उनके चंगुल से छूटकर थाने पहुंचा और पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस शिकायत की जांच करते हुए दोनों आरोपियों तक पहुंच गई और उन्हें दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी नटेरन के रहने वाले हैं। इतना ही नहीं दोनों बेड़िया जाति की हैं। पुलिस आज दोपहर तक दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT