यप्रकाश चिकित्सालय के डॉक्टर ने लगाई फांसी
यप्रकाश चिकित्सालय के डॉक्टर ने लगाई फांसी Syed Dabeer Hussain - RE
क्राइम एक्सप्रेस

Bhopal: जयप्रकाश चिकित्सालय के डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। इन दिनों हर समस्या के समाधान के लिए आत्मघाती कदम उठाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है, कोरोना संकटकाल के बीच भी हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में मौत को गले लगाने की खबरें सामने आ रही हैं, अब आत्महत्या का मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक जेपी अस्‍पताल के डॉक्‍टर ने लगाई फांसी।

जानिए पूरी खबर :

मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है, मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के जयप्रकाश चिकित्सालय के डॉक्टर हजारी लाल भूरिया ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली, जिसमें पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

अगले साल डॉक्टर भूरिया होने वाले थे सेवानिवृत्त

बताया जा रहा है कि शनिवार को जेपी अस्पताल के ब्लड बैंक में पदस्थ पुरुषोत्तम लाल भूरिया (64) ने अस्पताल कैम्पस में स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। डॉक्टर भूरिया जेपी अस्पताल में ब्लड बैंक ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे, डॉक्टर भूरिया ने अस्पताल परिसर स्थित शासकीय आवास में फांसी लगाई, अगले साल डॉक्टर भूरिया सेवानिवृत्त होने वाले थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार

हबीबगंज पुलिस ने डॉ भूरिया के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, पुलिस ने बताया कि डॉ भूरिया अस्पताल कैम्पस स्थित आवास में अकेले रहते थे, पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है, जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

आपको बताते चलें कि, कोरोना संकटकाल के बीच भी प्रदेश में अप्रत्याशित घटनाओं के साथ आत्महत्या की घटनाओं का भी ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- हेड कांस्टेबल के बेटे ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT