बुजुर्ग किरायेदार ने जहर खाकर दी जान
बुजुर्ग किरायेदार ने जहर खाकर दी जान सांकेतिक चित्र
क्राइम एक्सप्रेस

बुजुर्ग किरायेदार ने जहर खाकर दी जान, पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में आत्महत्या की घटनाएं नहीं थम रही हैं। अब फिर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से ऐसी ही एक घटना सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में एक बुजुर्ग किरायेदार ने जहर खाकर की आत्महत्या कर ली, इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानिए पूरी खबर

घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की है। मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में मकान मालिक से तंग आकर बुजुर्ग किरायेदार ने जहर खाकर जान दी। बताया जा रहा है कि 17 माह का किराया नहीं चुकाने से परेशान होकर बुजुर्ग किरायेदार ने की खुदकुशी। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

बीते दिनों ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक परिवार का दो महिलाओं से लेनदेन था जिसके चलते पति-पत्नी, मां और उनके बच्चों ने जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश थी। मामला सूदखोरी से जुड़ा सामने आया था।

वहीं, इस मामले में CM चौहान ने कहा था कि सूदखोरों-साहूकारों द्वारा मनमाना ब्याज लिए जाने के ऑटो पार्ट्स व्यापारी परिवार का सामूहिक आत्महत्या का मामला हृदयविदारक और असहनीय है। उन्होंने अवैधानिक रूप से सूदखोरी का काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा था कि सूदखोरों, साहूकारों की गतिविधियों पर सघन निगरानी रखें।

आपको बताते चलें कि कोरोना संकट काल के बीच भी मध्यप्रदेश में आत्महत्या करने के मामले नहीं थम रहे हैं, हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में मौत को गले लगाने की खबरें सामने आ रही हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- भोपाल में पांच बेटियों के पिता ने की खुदकुशी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT