महिला सफाईकर्मी की झुग्गी रिश्तेदारों ने फूंकी
महिला सफाईकर्मी की झुग्गी रिश्तेदारों ने फूंकी Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

पारिवारिक विवाद के चलते महिला सफाईकर्मी की झुग्गी रिश्तेदारों ने फूंकी

खालिद अनवर

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित ज्योतिबा फुले नगर में रहने वाली नगर निगम की महिला सफाईकर्मी की झुग्गी पारिवारिक विवाद के चलते उसके ही रिश्तेदारों ने फूंक दी। विवाद के दौरान आरोपियों ने महिला के पति से भी मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में पति और उसकी पत्नी की शिकायत पर दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं। मामले की विवेचना की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक -

ज्योतिबा फुले नगर हबीबगंज निवासी रजनी करोसिया (35) नगर निगम में सफाईकर्मी है। महिला का पति चंदन करोसिया भी साफ -सफाई का काम करता है। पिछले कुछ दिनों से करोसिया दम्पति का उसी इलाके में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से विवाद चल रहा है। पारिवारिक विवाद के चलते अक्सर झगड़े की नौबत आ जाती है। विगत 8 सितंबर की रात करीब साढ़े 11 बजे एक बार फिर विवाद हुआ और मारपीट की नौबत आ गई। इस दौरान आरोपियों अरुण करोसिया, चंदन करोसिया, प्रमोद करोसिया और प्रकाश करोसिया ने मिलकर रजनी करोसिया के पति चंदन करोसिया के साथ मारपीट की और उनकी झुग्गी में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि रजनी करोसिया ने करीब 3 माह पहले ही यह झुग्गी बनाई थी।

आगजनी में महिला सफाईकर्मी की झुग्गी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालांकि समय रहते झुग्गी में मौजूद परिजन बाहर आ गए थे लेकिन गृहस्थी का सामान निकालने का समय नहीं मिल सका। पुलिस ने इस मामले में रजनी करोसिया की शिकायत पर अरुण करोसिया और चंदन करोसिया के खिलाफ धारा 436 के तहत आगजनी का प्रकरण दर्ज किया है जबकि महिला के पति चंदन करोसिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अरुण करोसिया, चंदन करोसिया, प्रमोद करोसिया और प्रकाश करोसिया के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT