भोपाल: 7 और पुलिसकर्मी को किया निलंबित
भोपाल: 7 और पुलिसकर्मी को किया निलंबित Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

भोपाल: SP ने सटोरियों से पैसे लेने के मामले में 7 और पुलिसकर्मी को किया निलंबित

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स

  • मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का

  • भोपाल के ऐशबाग में पकड़ाया था बड़ा जुआ

  • सटोरियों से मिली भगत और पैसे लेने के मिले हैं जांच में साक्ष्य

  • इस मामले में 7 और पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट काल के बीच मध्यप्रदेश की राजधानी में जुआरियों और सटोरियों से पैसे मांगने की शिकायत मिली थी, वही पुलिस कर्मियों पर सट्टा चलाने वालों से पैसे मांगने के आरोप हैं, इस मामले में SP पुलिस ने 7 और पुलिसकर्मी निलंबित किया है।

ऐशबाग के 7 पुलिसकर्मियों को किया गया है निलंबित

बता दें कि सटोरियों से पैसे लेने के मामले में एसपी (SP) ने 7 और पुलिसकर्मियों (एएसआई जयप्रकाश पांडे, आरक्षक अतुल रैकवार, अरविंद वर्मा, चंदू रघुवंशी, कुलदीप, राकेश ठाकुर के साथ पुलिसकर्मी जगराज) को निलंबित किया है, निलंबित पुलिसकर्मी राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाने में पदस्थ थे।

इससे पहले 12 पुलिसकर्मियों को किया गया था लाइन अटैच

बताया जा रहा है कि जांच में सटोरियों से मिली भगत और पैसे लेने के साक्ष्य मिले हैं। जिसके आधार पर एसपी (SP) ने कार्रवाई की है। इससे पहले टीआई समेत 12 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया था।

ऐशबाग में पकड़ाया था बड़ा जुआ

आपको बताते चलें कि, राजधानी भोपाल के ऐशबाग में बदमाश जुबैर मौलाना के बड़े जुआ फड़ का खुलासा किया था, जिसके बाद से ही पुलिस कर्मियों की कॉल डिटेल के आधार पर जांच हो रही थी, पुलिसकर्मियों की मिलीभगत के बारे में पता चलते ही एसपी ने कार्रवाई की है, अब तक 19 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है।

बताते चलें कि, कोरोना संकट के बीच कालाबाजारी एवं अन्य अवैध गतिविधियों के सम्बंध की सूचना मिलते ही पुलिस लगातार अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- एसआई शमशेर को वीडियो में पैसे लेते देख SP ने किया निलंबित

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT