जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

Bhopal: जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसते हुए पुलिस द्वारा नियमित कार्रवाई की जा रही हैं। इसी बीच राजधानी भोपाल की सूखी सेवनिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानिए पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला राजधानी भोपाल का है, वर्ष 2020 में थाना सूखी सेवनिया भोपाल में फरियादी रणधीर सिंह ने एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था जिसमें उसके द्वारा लेख किया कि ग्राम इमलिया स्थित खसरा क्र. 356/3 रकबा 0.145 हेक्टेयर एव खसरा क्र. 357/3/1 रकबा 0.988 कुल रकबा 2.83 हेक्टेयर भूमि को 1.98 करोड रुपये में क्रय करने के लिये रामदयाल मीना निवासी इमलिया से वर्ष 2015 में सौदा तय कर विक्रय अनुबंध पत्र तैयार किया गया था।

अलग- अलग किश्तों में रामदयाल मीना, उसके पुत्र चन्द्रप्रकाश मीना तथा मलखान मीना को 9214100 रुपये ( ब्यानवे लाख चौदह हजार एक सौ रुपये) दिये गये लेकिन राशि प्राप्त करने के उपरांत भी आरोपीगणों द्वारा उक्त भूमि की रजिस्ट्री नही कराई गयी। जबकि उक्त भूमि के बंधक होने तथा अनुंबधित भूमि में से कुछ भूमि मल्लू मीना को नियम विरुद्ध विक्रय कर दी गई है जिसकी जांच पर से थाना सूखी सेवनिया में दिनांक 23/03/2021 को अप. क्र. 100/21 धारा 420,406,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपियों की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा प्रकरण में सुसंगत साक्ष्य संकलित किये गये। प्रकरण में फरार आरोपी चन्द्रप्रकाश मीना पिता स्व. रामदयाल मीना उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम इमलिया थाना सूखी सेवनिया भोपाल को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17/10/2021 को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की गई। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था बाद आरोपी को पुनः माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

सराहनीय भूमिका-

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सूखी सेवनिया विजय बहादुर सेंगर, उनि रिंकू जाटव, आर. नागेन्द्र, आर. राजेश राजपूत की सराहनीय भूमिका रही है ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT