दो बदमाश क्राइम ब्रांच की हिरासत में
दो बदमाश क्राइम ब्रांच की हिरासत में Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

किराए पर वाहन लेकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश क्राइम ब्रांच की हिरासत में

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां धीरे-धीरे टलता जा रहा है वहीं कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश में लूटपाट की वारदात तेजी से बढ़ गई हैं, मध्यप्रदेश में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, इस मामले में राजधानी भोपाल में लूटपाट करने वाले दो बदमाश को किया गिरफ्तार।

बदमाशों की गिरफ्तारी पर घोषित किया गया था इनाम :

बताते चलें कि लूटपाट करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी पर 60 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में किराए पर वाहन लेकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश क्राइम ब्रांच की हिरासत में लिया है, मिली जानकारी के मुताबिक बदमाश नागपुर के रहने वाले हैं।

पूछताछ में बदमाशों ने आधा दर्जन वारदातों को अंजाम देना कबूला :

मिली सूचना के अनुसार ये बदमाश मध्यप्रदेश के कई शहरों के अलावा कई राज्यों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, पूछताछ में बदमाशों ने आधा दर्जन वारदातों को अंजाम देना कबूला है। वही 4 इंदौर और दो भोपाल के कोहेफिजा इलाके में करना बताया।

बताते चलें कि 12 दिन से भोपाल और इंदौर पुलिस लूटपाट करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही थी, बताया जा रहा है कि एक बदमाश पर पहले से चोरी और लूट के छह दर्जन से ज़्यादा अपराध दर्ज हैं वहीं, दूसरे बदमाश पर चोरी और लूट के एक दर्जन से ज़्यादा अपराध दर्ज हैं, इस मामले में क्राइम ब्रांच अन्य चोरी और लूट की वारदातों में पूछताछ कर रही।

बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच प्रदेशभर में लगातार लूट की वारदातें हो रही हैं, इससे पहले आज मध्यप्रदेश की राजधानी पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी देशभर में 30 से ज्यादा लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT