साले ने दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या
साले ने दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या Priyank Vyas - RE
क्राइम एक्सप्रेस

साले ने दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, पहले तलवार से काटा फिर मार दी गोली

खालिद अनवर

भोपाल, मध्यप्रदेश। सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र स्थित इंदौर बायपास रोड पर गुरुवार दोपहर पत्नी ने अपने भाई व भाई के दोस्त के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी। किराए का मकान देखने के बहाने आरोपी पत्नी अपने पति को सूखी सेवनिया इलाके ले गई थी जहां भाई व भाई का दोस्त हमला करने घात लगाए बैठे थे। आरोपियों ने पहले तलवार से हमला किया और उसके बाद गोली मार दी। घटना का कारण करीब एक साल पहले सास पर किए गए जानलेवा हमले का बदला लेना बताया जा रहा है। साल पर हमले के आरोप में मृतक जेल में बंद था और करीब एक सप्ताह पहले ही जेल से छूटकर आया था। घटना के बाद से फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को घटनास्थल से देशी पिस्टल व खाली खोखा मिला है।

एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि नूर उल मस्जिद के पास नारियलखेड़ा गौतम नगर निवासी इमरान खान पुत्र रईस खान (34) आठ दिन पहले जेल से छूटकर बाहर आया था। करीब एक सााल पहले इमरान ने अपनी सास पर कातिलाना हमला किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस बीच इमरान की पत्नी अपने मायके में ही रह रही थी। जेल से छूटने के बाद पत्नी ने इमरान से कहा था कि अब हम साथ में रहेंगे। पिछले दो-तीन दिन से इमरान के साथ पत्नी अलग-अलग जगहों पर जाकर किराए का मकान देख रही थी। गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भी महिला अपने पति को लेकर भोपाल-इंदौर हाइवे सूखी सेवनिया इलाके में किराए के मकान देखने गई थी। जैसे ही वे दोनों बायपास रोड सूखी सेवनिया में ऋषिराज होटल के पास पहुंचे, वहां इमरान का साला समीर खान व समीर का दोस्त नीतेश मिल गए। इससे पहले कि इमरान कुछ समझ पाता, समीर, नीतेश व इमरान की पत्नी ने उसे पर हमला कर दिया। पहले समीर व नीतेश ने इमरान पर तलवार से कई वार किए और फिर गोली मार दी। घटना के बाद से पति की हत्या करने वाली महिला, साला व साले का दोस्त फरार हैं।

मां पर हमले को लेकर नाराज थी पत्नी :

पुलिस ने बताया कि अपनी मां पर किए जानलेवा हमले को लेकर पत्नी अपने पति इमरान से बेहद नाराज थी। उसने हर हाल में इमरान से बदला लेने का मन बना लिया था और अपने भाई व भाई के दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच ली थी। साजिश के तहत ही वह किराए का मकान देखने के बहाने इमरान को अलग-अलग जगहों पर ले जा चुकी थी लेकिन कहीं भी हमला करने का मौका नहीं मिल सका था। गुरुवार दोपहर वह मोटरसाइकिल पर अपने पति के साथ सवार होकर सूखी सेवनिया इलाके पहुंच गई और वहां मौका मिलते ही तीनों ने इमरान को मौत के घाट उतार दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT