पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस की बड़ी कार्रवाई Syed Dabeer Hussain - RE
क्राइम एक्सप्रेस

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार लूटकर भागे बदमाशों को शॉर्ट एनकाउंटर में दबोचा

Author : Priyanka Yadav

भिंड, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वही वैश्विक महामारी कोरोना संकट के माहौल में अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला भी जारी है इस बीच ही कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, बता दें कि कार लूटकर भागे रहे बदमाशों को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में दबोचा है।

शॉर्ट एनकाउंटर में दोनों बदमाश घायल :

बता दें कि भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र पर नेशनल हाईवे पर आज पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई, ग्वालियर पुलिस ने दो बदमाशों को शॉर्ट एनकाउंटर करके दबोच लिया, मिली जानकारी के मुताबिक शॉर्ट एनकाउंटर में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं। बदमाशों को इलाज के लिए भिंड से ग्वालियर रेफर किया गया है।

कार लूट कर भाग रहे थे दोनों बदमाश :

बता दें कि बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में कार लूट की वारदात को ठेकेदार के साथ अंजाम दिया, बताया जाता है कि ठेकेदार ग्वालियर से पत्नी के साथ वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी बीच सड़क पर बदमाशों ने ठेकेदार की गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगाई और दोनों बदमाश ठेकेदार व उसकी पत्नी को पिस्टल की नोंक पर कार लूटकर भागे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक

बता दें कि कोरोना संकट काल के बीच इस वारदात के दौरान बदमाश द्वारा फायर किए जाने और हमला किए जाने से ठेकेदार जख्मी हो गए, बताया जा रहा है कि यह घटना को बदमाशों ने कुछ ही मिनट में अंजाम दिया था।

बता दें कि कार लूटकर भागे दो बदमाशों को आज ग्वालियर क्राइम ब्रांच डीएसपी और उनकी टीम ने मेहगांव पुलिस के सहयोग से बहुआ गांव के आसपास घेर लिया, पुलिस की घेराबंदी में आने के बावजूद बदमाशों ने सरेंडर नहीं किया। इस दौरान पुलिस को शार्ट एनकाउंटर करना पड़ा। इसी दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया, पकड़े गए बदमाश राकेश जखोदिया और प्रशांत जाट हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT