लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई
लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 3 लाख की रिश्वत लेते कार्यपालन यंत्री गिरफ्तार

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच भी आए दिन मध्यप्रदेश में कई मामले चर्चा में बने रहते हैं इस बीच ही जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है, बता दें कि जबलपुर से भोपाल पहुंची लोकायुक्त टीम ने एनएचएम के कार्यपालन यंत्री को तीन लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

लोकायुक्त ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन से पकड़ा कार्यपालन यंत्री :

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जबलपुर लोकायुक्त टीम ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रभारी कार्यपालन यंत्री ऋषभ कुमार जैन को तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जबलपुर लोकायुक्त ने भोपाल के हबीबगंज स्टेशन के बाहर कार्यपालन यंत्री को रिश्वत लेते हुए दबोचा है।

बता दें कि, सिवनी जिला अस्पताल में भवन मरम्मत व उन्नयन का कार्य करने वाले जबलपुर निवासी ठेकेदार चंद्रभान विश्वकर्मा से बिल भुगतान के एवज में ऋषभ जैन ने तीन लाख की रिश्वत मांगी थी, रिश्वत लेने के लिए कार्यपालन यंत्री जैन ने चंद्रभान को भोपाल बुलाया था, लोकायुक्त टीम ने रिश्वत में दो लाख रुपये नकद व एक लाख का चेक लेते हुए जैन को पकड़ लिया।

  • आवेदक - चंद्रभान विश्वकर्मा पिता छेदीलाल विश्वकर्मा उम्र 45 साईं विहार कॉलोनी सुहागी अधारताल जबलपुर म.प्र।

  • आरोपी - ऋषभ जैन उम्र 58 वर्ष, प्रभारी कार्य पालन यंत्री (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वितीय तल सतपुड़ा भवन भोपाल) जिला भोपाल।

  • ट्रैप राशि - 300000 रुपये।

  • कार्य- जिला अस्पताल (सिविल और इलेक्ट्रिकल) अंतिम देयक भुगतान प्रदाय करने के लिए करने के एवज में 300000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।

MP में बढ़ता ही जा रहा है रिश्वतखोरी का दुष्चक्र

एमपी में आपराधिक गतिविधियों का दौर भी जारी है, जिसके चलते कई खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच मध्यप्रदेश में सुरसा के मुँह की तरह बढ़ती जा रही है रिश्वतखोरी। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT