आज जबलपुर-मंडला में हुई बड़ी कार्रवाई
आज जबलपुर-मंडला में हुई बड़ी कार्रवाई Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

आज जबलपुर-मंडला में बड़ी कार्रवाई: पटवारी और सब इंजीनियर को रिश्वत लेते दबोचा

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। एमपी में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीबीआई, ईओडब्लू, लोकायुक्त जैसी एजेंसियां हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं परंतु इसके बाद भी भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग रही है, जिसके चलते कई खबरें सामने आती जा रही हैं। अब रिश्वतखोरी का ताजा मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर और मंडला से सामने आया है।

पटवारी-सब इंजीनियर रिश्वत लेते ट्रैप :

बता दें कि, मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू ने आज भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई की है। एक तरफ जबलपुर में लोकायुक्त ने कृषि उपज मंडी के सब इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। वही दूसरी तरफ मंडला में जबलपुर ईओडब्ल्यू ने एक पटवारी को रिश्वत लेते दबोचा है।

जबलपुर में 35 हजार घूस लेते सब इंजीनियर पकड़ाया :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस ने कृषि उपज मंडी में दबिश देकर सब इंजीनियर रमाशंकर अग्निहोत्री को 35 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है, सब इंजीनियर ने यह रिश्वत दुकान मूल्यांकन और मद परिवर्तन के लिए मांगी थी। इसकी शिकायत आवेदक संदीप सुहाने ने लोकायुक्त से की थी, जिसके बाद आज टीम ने प्लान बनाकर सब इंजीनियर को धर दबोचा।

मंडला में पटवारी 35 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ाया :

वही मंडला में जबलपुर ईओडब्ल्यू ने एक पटवारी को 35 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों धर दबोचा है। मंडला जिले के घुघरी के आवेदक रविंद्र कुमार ने जबलपुर ईओडब्ल्यू से शिकायत की थी कि पटवारी ने प्रधानमंत्री आवास के निर्माण को रोककर उसे निर्माण दोबारा शुरू करने के एवज में 25 हजार की रिश्वत मांगी है। इस आधार पर टीम ने जांच शुरु की और शिकायत सही पाए जाने पर आज घुघरी में पदस्थ पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ धर दबोचा।

MP में सुरसा के मुँह की तरह बढ़ती जा रही है रिश्वतखोरी

मध्यप्रदेश में सुरसा के मुँह की तरह बढ़ती जा रही है रिश्वतखोरी। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- बीमा हॉस्पिटल के बाबू को रिश्वत लेते हुए पकड़ा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT