कॉन्स्टेबल को मारा चाकू
कॉन्स्टेबल को मारा चाकू Syed Dabeer Hussain - RE
क्राइम एक्सप्रेस

जबलपुर में चालान करने व तराजू जब्त करने पर कॉन्स्टेबल को मारा चाकू

Author : Priyanka Yadav

जबलपुर, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला भी जारी है इस बीच ही मध्यप्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को गढ़ा बजरिया में ठेला सब्जी वाले गढ़ा थाने में पदस्थ आरक्षक को चाकू मार दिया, बता दें कि मोहल्ले में बेचने की नसीहत पर बिफरा सब्जी वाले ने चालान व तराजू जब्त करने पर ये हमला किया।

जानिए पूरी खबर:

मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना गाइडलाइन और चालान को लेकर लोगों का गुस्सा जानलेवा साबित होने लगा है, बता दें कि आज जबलपुर में आरक्षक मोहल्ले-कॉलेानी में सब्जी का ठेला लगाने की नसीहत देने के साथ चालानी कार्रवाई व तराजू की जब्ती कर रहा था, इसी पर सब्जी वाला बिफर गया और जबलपुर के गढ़ा बजरिया में ठेला सब्जी वाले ने आरक्षक को चाकू मार दिया।

टीआई राकेश तिवारी के मुताबिक

जबलपुर के गढ़ा टीआई राकेश तिवारी के मुताबिक कलेक्टर ने ठेला-सब्जी वालों को काॅलोनी व मोहल्ले में घूमकर शाम चार बजे तक सब्जी बेचने का आदेश जारी किया है, इसके बावजूद कई ठेला वाले एक ही जगह खड़े होकर सब्जी बेच रहे थे, इसकी जानकारी मिलने के बाद आरक्षक वहा पहुँचे, और सभी का 100 रुपए का चालान बनाते हुए तराजू की जब्ती करने लगा, तभी आरक्षक पर कर चाकू से वार कर दिया।

लहूलुहान हालत में आरक्षक को छोड़कर आरोपी ठेला छोड़कर भाग :

मिली जानकारी में मुताबिक आरक्षक छोटी बजारिया निवासी आहिद उस्मानी के ठेले के पास पहुंचा तो उनसे आरक्षक के साथ मारपीट करते हुए सब्जी काटने वाले चाकू से आरक्षक के छाती पर वार कर दिया और लहूलुहान हालत में आरक्षक को छोड़कर आरोपी ठेला छोड़कर भाग निकला, आरक्षक के साथ जानकारी मिलते ही गढ़ा पुलिस सकते में आ गई और आरक्षक को तुरंत मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया।

आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज :

बता दें कि इस मामले में आरक्षक के प्रतिवेदन पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, धारा 188, कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन, महामारी एक्ट व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी की तलाश जारी है।

बताते चलें कि, एमपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है, ऐसे में अगर ज्यादा छूट दी गई, तो हालात बिगड़ने की आशंका है, इसलिए जनता कर्फ्यू को अब और सख्त बनाने का फैसला किया गया है, इस बीच लगातार सरकार और पुलिस प्रशासन लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रही है, लेकिन ऐसे में लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT