फिर बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ
फिर बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ Syed Dabeer-RE
क्राइम एक्सप्रेस

फिर बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ, रहवासी डर और दहशत में

राज एक्सप्रेस

संत हिरदाराम नगर। संत नगर में धीरे-धीरे अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, इसके चलते रहवासी डर और दहशत में जी रहे है। विगत दिनों ही संत नगर में दो बड़े अपराध भी हुए जिसमें धर्मांतरण और गोली कांड इसके ताजे मामले है, वहीं गुंडा तत्वों की गुंडा गर्दी में भी शराब पीने और पैसे की लेन देने को लेकर बढ़ गई है।

देर रात्रि तक घूमने वाले असामाजिकतत्वों पर पुलिस अंकुश लगाने में सफल नहीं हो रही है विगत दिनों हुए गोली कांड के अलावा मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों की बात करे तो मारपीट के अलग अलग मामलों में आधा दर्जन मामले दर्ज हुए है। मारपीट और विवाद की बढ़ती घटनाओं से यहां के रहवासी डर और दहशत के बीच जी रहे है। खुले रूप से शराब का सेवन करना तो यहां आम बात हो गई है मुख्य मार्ग हो या अंदरूनी मार्ग कहीं पर भी मयखाने खुल जाते है इसके बाद विवाद की स्थिति बनती है पैसो की लेनदेंन हो या अड़ीबाजी को लेकर विवाद हो रहे है।देर रात तक खुल रही दुकानों पर असामाजिक तत्व सक्रिय है फिर भी पुलिस के कर्मचारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे अगर ऐसा ही रहा तो किसी भी समय बड़ी मारपीट की घटना हो सकती है सूत्र बताते है कि पुलिस कुछ मामलों में दबाव में आकर गलत मामले दर्ज कर रही है इसकी शिकायत भी लोग वरिष्ठ अधिकारियों से कर सकते है झूठी शिकायतों के बाद अब झूठे प्रकरण बनाये जा रहे है। घर के गेट के पास रखा पर्स चुरा ले गया चोर उपनगर थाना अंतर्गत एक बार फिर चोरों के हौसले बुलंद हो गए है घर के बाहर खड़े वाहनो को चुराने की घटनाएं तो हम सुनते ही है पर अब घर के बाहर गेट पर रखा पर्स चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना विगत दिनों की बताई जा रही है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरियादी दीपक नाथानी जो जी वार्ड वन ट्री हिल्स रोड़ पर रहता है जो बैंक में पदस्थ है उसने बताया कि मेरी मां श्रीमती मधु लालवानी गत दिवस सत्संग पर गई थी वहां से होकर आने के बाद जो उनके पास पर्स था वो घर के गेट के पास रख दिया था कुछ देर बाद देखा तो वहां पर्स नही था कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है पर्स में एक मोबाइल एमआई कंपनी के नगद 4 हजार रुपये रखे थे पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT