दतिया: घूसखोर एएसआई-आरक्षक पर गिरी गाज
दतिया: घूसखोर एएसआई-आरक्षक पर गिरी गाज Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

दतिया: घूसखोर एएसआई-आरक्षक पर गिरी गाज, एसपी ने दोनों को किया सस्पेंड

Author : Priyanka Yadav

दतिया, मध्यप्रदेश। प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों का दौर तेजी से जारी है जिसके चलते कई खबरें सामने आती जा रही हैं। इस बीच ही मध्य प्रदेश के दतिया जिले से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है, जहां एक बार फिर खाकी दागदार हुई, मिली जानकारी के मुताबिक दतिया में रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल के बाद एएसआई और आरक्षक पर गिरी गाज, इस मामले में एसपी ने एएसआई और आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

जानिए क्या है पूरी खबर :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के दतिया जिले के सेवड़ा रोड पर एएसआई अवधेश सिंह एवं आरक्षक लाखन सिंह का रकम लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एएसआई अवधेश सिंह पैसे लेते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो को देखकर पुलिस अधीक्षक एक्शन में आए और मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए घूसखोर सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह एवं आरक्षक लखन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।

बता दें कि सिविल लाइन थाने में पदस्थ अवधेश सिंह बीते दिनों पदोन्नत होकर एएसआई बने थे, एएसआई बनने के बाद अवधेश सिंह एक्शन मोड में थे, वही निलंबन के बाद मामले की जांच शुरू हो चुकी है, यह जांच भांडेर एसडीओपी मोहित यादव को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मेरे रहते जिले में घूसखोर अधिकारी या कर्मचारी बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे।

आपको बताते चलें कि अब मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ता ही जा रहा है रिश्वतखोरी का दुष्चक्र! मानो तो रिश्वतखोरी का खेल सुरसा के मुँह की तरह बढ़ रहा है। इससे पहले रिश्वतखोरी का मामला मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से सामने आया है। बता दें कि उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने रतलाम जिले में कार्रवाई करते हुए जावरा नगर पालिका सीएमओ नीता जैन और राजस्व निरीक्षक विजय शक्तावत को दफ्तर में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- जावरा नगर पालिका CMO और राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT