Encounter between police team and miscreants in Sambhal UP
Encounter between police team and miscreants in Sambhal UP Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

संभल में पुलिस टीम और बदमाशों में मुठभेड़, 2 इनामी बदमाशों को लगी गोली

Sudha Choubey

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, संभल के असमोली थाना इलाके में जोया संभल मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस की दो बाइकों पर सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। संभल में यह मुठभेड़ 3 दिन के भीतर दूसरी मुठभेड़ हुई है। बुधवार देर रात बदमाशों से मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामी लुटेरे बदमाशों को गोली लगी है। जिनको पुलिस ने घायल हालत में गिरफ्तार किया है, जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, असमोली थाना के पुलिस और एसओजी (SOG) टीम को बाइक सवार बदमाशों के संभल की तरफ जाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद असमोली थाना प्रभारी और एसओजी टीम प्रभारी ने तुरंत संभल असमोली मार्ग पर मबई ढोल गांव के पास चेकिंग अभियान शुरू किया।

इसी दौरान असमोली की तरफ से आ रहे दो बाइकों पर सवार 5 बदमाशों के साथ एसओजी टीम और असमोली थाना पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ की जानकारी सीओ को देकर बदमाशों की घेराबंदी शुरू की गई। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को घेरकर पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस और एसओजी की टीम ने भी जवाबी करवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें 25-25 हजार के दो इनामी लुटेरे बदमाशों को गोली लगी है। जिसके बाद दोनों बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं तीन बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए।

संभल के SP ने बताया:

संभल के SP चक्रेश मिश्रा ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि, "संभल में असमोली मार्ग पर पुलिस टीम और कुछ बदमाशों में मुठभेड़ हुई। बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, तो बदमाशों ने फायरिंग की, जवाबी फायरिंग दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इनके 3 अन्य साथी यहां से भाग गए हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि, "मौके से एक मोटर साइकिल मिली है, लूट मामले में इस मोटर साइकिल का मामला असमोली थाने में दर्ज है। जिसकी तलाश में ये मुठभेड़ हुई। बदमाशों के ऊपर पहले से ही 25,000 का इनाम था। आगे की कार्रवाई की जा रही है और इनके अन्य 3 साथी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT