कोरोना कर्फ्यू में रिटायर्ड एएसआई की हत्या
कोरोना कर्फ्यू में रिटायर्ड एएसआई की हत्या Syed Dabeer Hussain - RE
क्राइम एक्सप्रेस

ग्वालियर: कोरोना कर्फ्यू में रिटायर्ड एएसआई की हत्या, बेड पर पड़ा मिला शव

Author : Priyanka Yadav

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल के बीच आपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, अब मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, बता दें कि ग्वालियर में एक रिटायर्ड एएसआई की बेरहमी से हत्या कर दी, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

कोरोना कर्फ्यू में रिटायर्ड एएसआई की हत्या :

बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के बीच ग्वालियर की श्रीविहार कॉलोनी में एक रिटायर्ड एएसआई की बेरहमी से हत्या कर दी गई, मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने सबसे पहले रिटायर्ड एएसआई के पायजामा से उनके हाथ और नाड़े से पैर बांध दिए, मुंह को तौलिए से बांधने के बाद साफी से गला घोंट दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक

बहोड़ापुर में पुलिस लाइन के पीछे श्रीविहार कॉलोनी में मेघसिंह कुशवाह रहते थे, मेघसिंह मध्य प्रदेश पुलिस से रिटायर्ड एएसआई थे। मंगलवार सुबह जब एएसआई के घर में काम करने वाली बाई आई तो दरवाजा खुला हुआ था। वह अंदर पहुंची तो अंदर रिटायर्ड पुलिसकर्मी का शव हाथ पैर बंधा हुआ बेड पर पड़ा था। बाई ने तत्काल शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी।

प्रॉपर्टी विवाद में हत्या का मामला :

इस घटना की खबर मिलते ही एसपी ग्वालियर अमित सांघी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, बताया जा रहा है कि रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर अलमीरा खुली पड़ी हैं और सामान बिखरा हुआ है। पुलिस को आशंका है कि हत्या का कारण प्रॉपर्टी विवाद और लूट करना हो सकता है, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है।

आपको बताते चलें कि एक तरफ राज्य में जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में जहां उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं इस बीच आपराधिक घटना बढ़ रही हैं, कोरोना संकट के बीच भी तेजी से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- चार माह की बेटी को गोद में लेकर सो रही महिला की हत्या

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT