सिक्योरिटी एजेंसी की सतर्कता से टली एटीएम लूट की घटना
सिक्योरिटी एजेंसी की सतर्कता से टली एटीएम लूट की घटना Raj Express
क्राइम एक्सप्रेस

ग्वालियर : सिक्योरिटी एजेंसी की सतर्कता से टली एटीएम लूट की घटना

Author : राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • वारदात को अंजाम देने से पहले लुटेरा सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

  • एटीएम में था पन्द्रह लाख रूपए कैश

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एटीएम बूथ को लूटने के लिए एक बदमाश ने मशीन का ऊपरी हिस्सा तोड़ दिया। वारदात गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के रजनीगंधा अपार्टमेंट स्थित एचडीएफसी एटीएम बूथ की है। बदमाश वारदात में सफल होता और वारदात को अंजाम देता उससे पहले ही लुटेरा सीसीटीवी में आ गया। मामले का पता चलते ही सिक्योरिटी एजेंसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही लुटेरा भाग निकला। पुलिस अफसरों ने जांच की तो पता चला कि बदमाश वारदात में सफल नहीं हो सका। वारदात टलने से पुलिस अफसरों ने राहत की सांस ली है।

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित रजनीगंधा अपार्टमेंट में एचडीएफएसी बैंक का एटीएम है। बीती रात करीब एक बजे एक नकाबपोश बदमाश एटीएम में पहुंचा और मशीन को तोड़ना शुरू कर दिया। इसी बीच मुम्बई से एटीएम की निगरानी कर रही सिक्योरिटी एजेंसी की नजर बदमाश पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत ही उसकी जानकारी पुलिस कंट्रोलरूम को दी। मामले का पता चलते ही पुलिस कंट्रोलरूम में पदस्थ अफसरों ने तुरंत ही एफआरवी 25, 26 और गश्त में निकले पुलिस अफसरों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर तथा अन्य बल मौके पर पहुंचा, पुलिस को आया देखकर बदमाश भाग निकला। हालांकि पुलिस अफसरों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया। पुलिस अफसरों ने जांच की तो पता चला कि बदमाश ने एटीएम बूथ का ऊपरी हिस्सा ही तोड़ पाया था। अगर समय रहते पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो बदमाश एटीएम में रखा कैश लूट ले जाता।

यह पहुंचे मौके पर :

सीएसपी मुरार आरएन पचौरी, गोला का मंदिर थाने से गश्त में निकले उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह भदौरिया, आरक्षक अरविन्द शर्मा, शशिकांत, गिर्राज, विष्णु, चंद्रशेखर, एफआरवी 25, 26 मौके पर पहुंची, वहीं पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ ओपी शर्मा, जमील खान, रामस्वरूप लगातार मामले की मॉनीटरिंग करते रहे।

इनका कहना है :

एक बदमाश ने एटीएम मशीन तोड़कर वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। समय रहते पुलिस के पहुंचने से वारदात टल गई। फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है।
विनय शर्मा, टीआई, गोला का मंदिर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT