रिटायर्ड एमपीबीई अफसर को ब्लैकमेल कर 6 लाख ऐंठे
रिटायर्ड एमपीबीई अफसर को ब्लैकमेल कर 6 लाख ऐंठे सांकेतिक चित्र
क्राइम एक्सप्रेस

ग्वालियर : रिटायर्ड एमपीबीई अफसर को ब्लैकमेल कर 6 लाख ऐंठे

Author : Manish Sharma

हाइलाइट्स

  • रात में रोका सुबह बिस्तर पर मिली युवती

  • वीडियो वायरल करने की दे रहे थे धमकी

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। रिटायर्ड एमपीबीई अफसर को जन्मदिन पार्टी में बुलाकर दो महिला व एक युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 6 लाख रुपए ऐंठ लिए। घटना भितरवार थाना क्षेत्र की है। घटना का शिकार पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

डबरा थाना क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी निवासी रामदयाल रजक बिजली विभाग से रिटायर्ड अफसर है और अगस्त 2020 में रिटायर्ड हुए हैं। रिटायर्ड होने से पहले वे भितरवार थाना क्षेत्र में मंजू नामक महिला के घर पर किराए से रहते थे। रिटायर्ड होने पर वह मकान खाली कर अपने घर चले गए। बीते 6 दिसम्बर को मंजू ने कॉल किया और रामदयाल को बतया कि उसका जन्मदिन है और वह पार्टी में शामिल होने आए। जब उसने इनकार किया तो मंजू अपनी गाड़ी से डबरा आई और उसे अपने साथ ले गई। रात ज्यादा होने पर उसे वहीं पर रुकने को कहा, इस पर वह वहीं रह गया। सुबह जब वह सोकर जागा तो उसकी चारपाई के पास मंजू, सलमा, सलमा का पति व एक युवती खड़ी थी। सभी ने उस पर आरोप लगाया कि रात में उसके साथ उसने गलत काम किया है और वह उसकी शिकायत करेंगे। अगर शिकायत से बचना है तो छह लाख रुपए दो। काफी मिन्नतें व सफाई देने पर वे नहीं माने तो पीड़ित ने अपने समधी को कॉल कर रुपए मंगाए, इस पर वे उसे मारूति वैन में लेकर ग्वालियर लेकर आए और झांसी रोड हाइवे पर चार लाख रुपए लिए। इसके बाद वे उसे रास्ते में उतार कर चले गए। साथ ही धमकी दी कि अगर किसी से जिक्र किया तो उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करा देंगे।

पत्नी के गहने बेच दिए एक लाख :

इसके बाद भी आरोपी उसे एक लाख रुपए देने के लिए मोबाइल पर धमकी दे रहे थे तो चार दिन बाद पत्नी के जेवर रतन सर्राफ के यहां बेचकर एक लाख रुपए दिए। इसके बाद भी आरोपी उससे रुपए मांग रहे है। पीड़ित ने इसकी शिकायत डबरा, भितरवार थाना क्षेत्र में की, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई ना करने पर पीडि़त पुलिस कप्तान से मिले और शिकायत की। कप्तान ने मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया, जिस पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

इनका कहना :

रिटायर्ड अफसर पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर छह लाख रुपए ऐठने वाले आरोपियों के खिलाफ जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच जुटी हुई है।
अमित सांघी, एसपी ग्वालियर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT