लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा
लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा  Prafulla Tiwari
क्राइम एक्सप्रेस

होशंगाबाद : लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा

Prafulla Tiwari

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। एमपी में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बीच अब रिश्वतखोरी का मामला होशंगाबाद से सामने आया है। इस मामले में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेेते गिरफ्तार किया है।

यह है मामला :

बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित ग्रामीण तहसील में अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लोकायुक्त टीम ने वहां धावा बोल दिया। देखते ही देखते टीम ने निमसाडिया गाँव के पटवारी होशियार सिंह की टेबिल को घेर लिया। पटवारी होशियार सिंह कुछ समझ पाते इससे पहले टीम लीडर ने उनके हाथ मे रखे 500-500 के चार नोट छीन लिए।

होशंगाबाद : लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई

लोकायुक्त टीम लीडर विकास पटेल ने बताया

लोकायुक्त टीम लीडर विकास पटेल ने बताया आवेदक नंदकिशोर आदिवासी ने 22 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को शिकायत की थी। जिसमे उन्होंने कहा था पटवारी होशियार सिंह ग्राम निसाडिया द्वारा नई बही बनाने के एवज में 2 हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को तहसील कार्यालय में पटवारी होशियार सिंह को 2 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

एमपी में रिश्वत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिनों ही लोकायुक्त की टीम ने शहपुरा में पदस्थ महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारी सतेंद्र कुमार भलावी ने पीड़ित से 1 लाख 84 हजार रुपए का बिल पास करवाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद तेजस्विनी जागृति महिला संघ के संघ मित्र ने शिकायत की थी। तेजस्विनी जागृति महिला संघ के संघ मित्र दिनेश समरिया की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने रणनीति बनाकर अधिकारी सतेंद्र कुमार भलावी को गिरफ्तार किया था। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- इंदौर में लोकायुक्त की कार्रवाई, खाद विभाग के आपूर्ति अधिकारी को रिश्वत लेते दबोचा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT