लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई
लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

भिंड : लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते दबोचा- प्लाट नामांतरण कराने के नाम पर मांगी थी राशि

Priyanka Yadav

भिंड, मध्य प्रदेश। एमपी में रिश्वतखोरी का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, हर दिन कोई न कोई पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है। अब मध्यप्रदेश से फिर एक रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है, भिंड जिले में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते दबोचा है।

पटवारी 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया :

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को आज 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया है, भुजपुरा में पदस्थ पटवारी हल्का नंबर 22 में पदस्थ है। टीम ने पटवारी के घर के बाहर उसे फरियादी से सड़क पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि पटवारी ने प्लाट नामांतरण कराने के नाम पर ये राशि मांगी थी।

नामांतरण के लिए मांगे थे 50 हजार-

मिली जानकारी के मुताबिक, अजय नामक शख्स को अपनी जमीन का नामांतरण करवाना था। इसके लिए अजय ने भुजपुरा के हल्का पटवारी से संपर्क किया था। पटवारी ने नामांतरण करने के बदले 50 हजार रुपए की मांग की थी, जिसके बाद अजय ने ग्वालियर लोकायुक्त को इसकी शिकायत की। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने पटवारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

MP में लगातार पटवारियों की धरपकड़ जारी है :

मध्यप्रदेश में लगातार पटवारियों की धरपकड़ जारी है। बीते दिनों ही, लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। बता दें, पटवारी अरविंद गोयल ने फरियादी से जमीन के नामांतरण के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। लगातार रुपयों की मांग करने से परेशान होकर इंद्रमणी नगर निवासी सतेन्द्र सिंह ने इसकी शिकायत लोकायुक्त को कर दी थी। जिसके बाद गुरुवार को टीआई राघवेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को पकड़ा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT