चौराहे पर डांस करने वाली मॉडल पर केस दर्ज
चौराहे पर डांस करने वाली मॉडल पर केस दर्ज Raj Express
क्राइम एक्सप्रेस

Indore : चौराहे पर डांस करने वाली मॉडल पर केस दर्ज

राज एक्सप्रेस

इंदौर, मध्यप्रदेश। रसोमा चौराहे पर डांस करने वाली माडल के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) ने इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसके बाद युवती पर धारा 290 के तहत केस दर्ज किया है, जिसमें सार्वजनिक स्थान पर लोक शांति भंग करने के प्रयास का मामला बनता है। गृहमंत्री ने कहा कि फ्लैश माब का भाव भले ही कुछ हो, लेकिन तरीका गलत है। वहीं संस्था एक कदम मदद की ओर के कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक एएसपी को ज्ञापन सौंपकर युवती पर कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक युवती का वीडियो वायरल हुआ। दोपहर में वह रसोमा लेबोरेटरी चौराहा पर ट्रैफिक सिग्नल रुकते ही जेब्रा क्रासिंग पर डांस करने लगी। पहले तो लोगों को लगा कि यह ट्रैफिक पुलिस का कोई अभियान है, जिसमें वह लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के संदेश देने के अभियान से जोड़कर देख रहे थे। कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति ली, वहीं वीडियो गृहमंत्री तक पहुंच गया। बुधवार को उन्होंने भोपाल में कहा कि युवती पर नियमों के अनुसार कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। वहीं संस्था एक कदम मदद की ओर के ऋषभ बागोरा, सृष्टि, हर्षदीप, सानिका, हिमांशु, राहुल ने ट्रेफिक एएसपी को ज्ञापन देते हुए कहा कि युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके कारण ट्राफिक जाम हुआ था, वहीं दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी। ट्राफिक जाम करने वाली युवती के खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए।

ट्रैफिक एएसपी अनिल पाटीदार के अनुसार युवती श्रेया कालरा नि. जूनीइंदौर के खिलाफ धारा 290 के तहत केस दर्ज किया है। उसके खिलाफ इस्तगासा पेश किया जाएगा। युवती ने चौराहे पर ही डांस से पहले एक बिना नंबर की कार की छत पर भी डांस किया था, कार की तलाश की जा रही है।

सिर्फ चर्चाओं में आने के लिए :

संस्था कार्यकर्ताओं का कहना है कि चौराहे पर इस तरह की हरकत से शहर की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है। मॉडल ने खुद को चर्चा में लाने के लिए ऐसा कृत्य किया है। उनका कहना है कि रसोमा चौराहा के व्यस्ततम चौराहों में से एक है, जिसे शहर का सबसे आदर्श चौराहा बनाने के लिए कुछ लोग दिन रात मेहनत कर रहे हैं। कई युवा प्रतिदिन नि:स्वार्थ भाव से धूप, बारिश में भी ट्रैफिक पुलिस के साथ यहां अपनी सेवाएं देते हैं, ताकि यहां से गुजरने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो अच्छा संदेश नहीं जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT