टीआई आत्महत्या मामले में कपड़ा कारोबारी ने कोर्ट में सरेंडर किया
टीआई आत्महत्या मामले में कपड़ा कारोबारी ने कोर्ट में सरेंडर किया Raj Express
क्राइम एक्सप्रेस

टीआई आत्महत्या मामले में कपड़ा कारोबारी ने कोर्ट में सरेंडर किया, लंबे समय से फरार चल रहा था

Satish Dixit

इंदौर, मध्यप्रदेश। टीआई हाकमसिंह पंवार आत्महत्या मामले में फंसे कपड़ा कारोबारी गोविंद जायसवाल ने शनिवार को जिला कोर्ट में सरेंडर किया। शासकीय अधिवक्ता विशालआनंद श्रीवास्तव ने बताया विशेष न्यायाधीश मनोजकुमार तिवारी की अदालत में जायसवाल ने आवेदन पेश कर सरेंडर किया। उन्होंने बताया कि जायसवाल के पुलिस रिमांड के लिए सेशन कोर्ट में अर्जी लगाई जा रही है। लंबे समय से जायसवाल फरार चल रहा था।

यह था मामला :

24 जून को भोपाल में पदस्थ टीआई हाकमसिंह ने इंदौर के रानी सराय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज किया है। इनमें खुद को टीआई की तीसरी पत्नी बताने वाली रेशमा, एएसआइ रंजना खांडे, उसका भाई कमलेश और कपड़ा कारोबारी गोविंद जायसवाल शामिल हैं। कमलेश की पिछले दिनों हादसे में मौत हो चुकी है।

गत दिनों महिला एएसआइ खांडे को जमानत मिल चुकी है, रेशमा ने जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। अभियोजन की ओर से जमानत का विरोध करते हुए तर्क रखा कि रेशमा प्रकरण में मुख्य आरोपी है। उस पर टीआई को ब्लैकमेल करने का आरोप है। पुलिस के पास उसकी वाइस रिकार्डिंग भी है। रेशमा को जमानत का लाभ दिया तो फरार आरोपी को भी फायदा मिल जाएगा। सेशन कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद रेशमा को जमानत देने से इंकार कर दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT