दुर्लभ उल्लू और कछुआ बेचकर कमाना चाहता था पैसा
दुर्लभ उल्लू और कछुआ बेचकर कमाना चाहता था पैसा Ravi Verma - RE
क्राइम एक्सप्रेस

Indore : दुर्लभ उल्लू और कछुआ बेचकर कमाना चाहता था पैसा

Pradeep Chauhan

इंदौर, मध्यप्रदेश। आपरेशन क्राइम कंट्रोल के तहत क्राइम ब्रांच के विशेष इनफारमर्स की टीम मैदान में है। शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी ये मुखबिर पैनी नजर रख रहे हैं। ऐसी ही एक टिप मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दतौदा से दुर्लभ जाति के उल्लू और कछुए के साथ आरोपी को पकड़ा है। वह इन्हें बेचकर मुंहमांगी कीमत वसूलना चाहता था।

क्राइम ब्रांच टीम को विशेष मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में वन्य जीवों की तस्करी करने वाले तस्कर कछुआ एवं उल्लू को लेकर घूम रहे हैं। उक्त सूचना पर टीम ने छानबीन कर एक संदिग्ध को पकड़ा। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक उल्लू और एक कछुआ मिला। इसकी कीमत लाखों रुपए बताई गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कई ग्राहक दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव उल्लू व कछुआ को मुंह मांगी कीमत पर खरीदते हैं इसलिए वह इनके ग्राहक तलाश रहा था । बताते हैं कि दतौदा से क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को पकड़ा था। लेकिन कार्रवाई में एक ही आरोपी की बात कही गई है। उल्लू को वजन के हिसाब से तंत्र-मंत्र में विश्वास करने वाले खरीदते हैं। वजन 'यादा हो तो उल्लू की कीमत करोड़ों रुपए तक मिल जाती है। कछुआ के बारे में भी यही कहा जाता है कि वह तंत्र-मंत्र पर भरोसा करने वाले लोग अपने उपयोग के लिए खरीद लेते हैं। आरोपी को वन विभाग को सौंप दिया गया है। वहां उस पर कार्रवाई की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT