अवैध परिवहन में लगे ट्रैक्टर से मासूम की मौत
अवैध परिवहन में लगे ट्रैक्टर से मासूम की मौत Afsar Khan
क्राइम एक्सप्रेस

शहडोल : अवैध परिवहन में लगे ट्रैक्टर से मासूम की मौत

Author : Afsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। ब्यौहारी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मऊ के सरपंच कौशल सिंह परस्ते का ट्रैक्टर जो रात दिन रेत उत्खनन और परिवहन का ही काम करता है, गांव की समधिन नदी से रेत उत्खनन कर भेडपालन होते हुए डोंगरी के पीछे रेत का भंडारण करते हैं, जिसे हाइवा से बाहर भेजा जाता है, यह काम निरंतर कई सालों से किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस सहित राजस्व के अधिकारियों की खुली छूट की वजह से रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

मौके पर मासूम की मौत :

रेत खाली कर तेज रफ्तार से आते समय लगभग 2 बजे मऊ के भेडपालन के पास ब्योहारी की ओर से अपनी डिस्कव्हर मोटर साइकल मे सिद्धनाथ यादव अपनी पत्नी किरण यादव एवं डेढ़ वर्ष की पुत्री आशिका को लेकर घर की तरफ आ रहा था। तभी सरपंच कौशल सिंह के बिना नम्बर के ट्रैक्टर द्वारा भेड़पालन मऊ तिराहे के पास तेज रफ्तार आने के दौरान पीछे से मोटर साइकिल सवार को धक्का लगने से दुर्घटना हो गई। जिससे सिद्धनाथ यादव पत्नी किरण यादव निबासी मऊ को गंभीर चोटे आईं, जिन्हें ब्योहारी हास्पिटल मे भर्ती कराया गया तथा उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री आशिका की मौके पर ही मौत हो गई।

घंटों रीवा-शहडोल मार्ग जाम :

घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया, उक्त दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने घंटों रीवा-शहडोल मुख्य मार्ग को जाम कर सरपंच कौशल सिंह की गिरफ्तारी और गांव में कराये जा रहे अवैध रेत उत्खनन को बंद कराने की मांग करते रहे। ग्रामीणों के सूचना के बाद थाना प्रभारी अनिल पटेल, एसडीओपी भविष्य भास्कर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उग्र भीड़ को समझाईश दे मौके से ट्रैक्टर को बरामद कर थाने मे लाकर खड़ा किया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर धारा 279, 337, 304, ए184 एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT