जबलपुर: मंदिर के पीछे शव मिलने से फैली सनसनी
जबलपुर: मंदिर के पीछे शव मिलने से फैली सनसनी Syed Dabeer Hussain - RE
क्राइम एक्सप्रेस

जबलपुर: दो दिन से लापता था मासूम बालक, मंदिर के पीछे शव मिलने से फैली सनसनी

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का

  • जबलपुर में लापता मासूम बालक की हत्या

  • मंदिर के पीछे मिली बालक की लाश

  • इस मामले की जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना संकटकाल के बीच भी कई आपराधिक मामले और अप्रत्याशित घटनाएं सामने आ रही हैं, इस बीच ही जबलपुर के गोसलपुर में लापता मासूम बालक की लाश मिलने की खबर सामने आई है। जहां सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला जबलपुर के गोसलपुर का है, जबलपुर जिले के गोसलपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, दो दिन से लापता बालक का शव मान मंदिर के पीछे मिला है, बालक के शव को कुत्ते नोंच खा रहे थे। बता दें कि रविवार रात शव मिलने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

दो दिन पहले लापता हुआ था बालक

बता दें कि मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गोसलपुर के हृदयनगर निवासी बालकृष्ण काछी का 12 वर्षीय बेटा लापता हो गया था, परिजनों ने बालक की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया, जिसके बाद परिजन गोसलपुर थाने पहुंचे और अपहरण का मामला दर्ज कराया था।

मिली जानकारी के मुताबिक 12 साल के दीपेश के गायब होने से पुलिस भी सकते में आ गई, एसपी ने उसकी दस्तयाबी पर 10 हजार का इनाम घोषित करते हुए जल्द ढूंढ़ने के लिए टीम को निर्देश दिए थे, लेकिन बालक का कुछ पता नहीं चला, दो दिन के बाद मासूम का शव मंदिर के पीछे मिला, दीपेश का शव मिलने की खबर मिलते ही एसपी, एएसपी और एफएसएल टीम पहुंची, घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए शव को पीएम के लिए भिजवाया गया।

इस मामले की जाँच-पड़ताल जारी है, एसपी ने बालक की मौत का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं, बताते चलें कि जबलपुर के गोसलपुर में इससे पहले 12 साल की प्रिया नाम की बालिका भी गायब है, जो अभी तक नहीं मिली है। पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- एनसीएल की खदान से मिला लापता किशोरी का शव

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT