Khandwa: पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा
Khandwa: पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

Khandwa: पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • ताजा मामला मध्यप्रदेश के खंडवा जिले का है

  • पंधाना तहसील के पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

  • पटवारी जमीन नामांतरण के नाम पर मांग रहा था रिश्वत

  • लोकायुक्त पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

खंडवा, मध्य प्रदेश। एमपी में लगातार रिश्वतखोरी का दुष्चक्र बढ़ता ही जा रहा है, अब रिश्वतखोरी का ताजा मामला मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandwa) से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक खंडवा जिले के पंधाना तहसील के पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

पटवारी ने जमीन नामांतरण करने के नाम पर मांगी थी रिश्वत

मिली जानकारी के अनुसार पटवारी ने जमीन नामांतरण करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी, पहले पटवारी ने 10 हजार की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद 9 हजार में सौदा तय हुआ था। इसकी पहली किस्त 5 हजार रुपए थी। जिसे लेने के लिए पटवारी ने किसान को आज 27 सितंबर को दोपहर मे बुलाया, जिसकी सूचना किसान ने लोकायुक्त को दे दी थी, शिकायत के बाद ये बड़ी कार्रवाई हुई है।

किसान से रिश्वत लेते गिरफ्तार :

बता दें कि आज लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने राकेश कुमार मौर्य से पटवारी चिंताराम को पहली किश्त पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया और आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत था पुलिस थाना छेगाव माखन में कार्रवाई की गई है।

आपको बताते चलें कि एक महीने में खंडवा जिले के पंधाना में लोकायुक्त पुलिस की यह दूसरी कार्रवाई है। बता दें कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं परंतु इसके बाद भी भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग रही है, जिसके चलते कई खबरें सामने आती जा रही हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, बीमा हॉस्पिटल के बाबू को रिश्वत लेते हुए पकड़ा

कृषि मंडी के 2 सहायक निरीक्षकों को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT