पुलिस पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

Latest News: पुलिस पर हमला करने वाले तीन आरोपी 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल में गुरुवार देर रात पुलिस पर बदमाशों ने चाकू से हमला किया, पुलिस (विजय यादव) पर हमले के बाद भोपाल पुलिस एक्शन मोड में आ गई है, शुक्रवार को पुलिसकर्मी विजय यादव की पीठ पर चाकू से वार करने वाले आरोपियों की दुकानें हटाने की कार्रवाई की गई वहीं, 12 घंटे के अंदर पुलिस पर हमला करने वाले 6 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे दलबल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर आरोपियों के दुकानों के आसपास अतिक्रमण कर बनाई गईं दुकानें हटाने की कार्रवाई की, दुकानों के साथ ही उनके घरों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई।

घटना में शामिल उमर उर्फ पन्नी के साथ ही साथ करवाला रोड स्थित दुकानों और गुमटियों को हटाया गया है।
कोहेफिजा पुलिस थाने के टीआई के अनुसार

बता दें कि गुरुवार देर रात हेड कांस्टेबल (विजय यादव) हमीदिया अस्पताल के पास पार्किंग में थे, वहां विजय ने बदमाशों से गाड़ी हटाने को कहा तो इसको लेकर आरोपियों पुलिसकर्मी से बहसबाजी करने लगे, कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने विजय की पीठ में चाकू घोंप दिया, जब विजय पर हमला किया, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के दुकानों पर कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इससे पहले DIG इरशाद वली और SP भी घायल हवलदार विजय यादव से मिलने अस्पताल पहुंचे थे, हालांकि विजय को अभी ICU में रखा गया है। बताया जा रहा हैं कि भोपाल में पुलिस पर 3 महीने में तीसरी बार हमला किया, इससे पहले खानूगांव में जिप्सी में राइफल के साथ बैठे युवकों ने पुलिस से मारपीट की थी वही इससे एक सप्ताह पहले भी हनुमानगंज थाना क्षेत्र में दुकान बंद कराने को लेकर पुलिस पर महिलाओं ने भी खौलती चाय फेंकते हुए पथराव कर दिया था। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- नशे में धुत बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT