सतना: बदमाशों ने युवक को लात-घूसों से पीटा, दो आरोपी गिरफ्तार
सतना: बदमाशों ने युवक को लात-घूसों से पीटा, दो आरोपी गिरफ्तार Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

सतना में बदमाशों ने युवक को लात-घूसों से पीटा, दो आरोपी गिरफ्तार

Priyanka Yadav

सतना, मध्यप्रदेश। प्रदेश में आपराधिक घटनाओं का दौर तेजी से जारी है, इस बीच मध्यप्रदेश के सतना से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। बता दें कि सतना जिले में बदमाशों ने एक युवक की लात, घूंसे, डंडे, चप्पल से पिटाई कर दी, युवक की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सतना में फिर सरेआम पिटाई और बर्बरता का मामला सामने आया

मामला सतना का है, सतना में एक बार फिर सरेआम पिटाई और बर्बरता का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक कोटर अबेर का रहने वाले एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई, वायरल वीडियो में दबंग उसे गालियां देते हुए जमकर पीट रहे हैं, पीड़ित रोते हुए हाथ जोड़कर कहता रहा- भगवान के लिए छोड़ दो।

वहीं बुधवार शाम को वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया, इस मामले में दीपक पुत्र शैलेंद्र सिंह निवासी ग्राम अबेर ने बताया कि अपने दोस्त के साथ गौरइया गांव होते हुए रीवा जा रहा था। वह पुल पार ही कर रहा था तभी पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया। पीड़ित को दबंगों ने अपनी बाइक पर जबरन बिठाया और मंदिर के आगे ले गए। इतना ही नहीं इसके बाद पास से सरेआम पिटाई की।

पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, कोटर थाना प्रभारी शैलेंद्र पटेल ने कहा कि दीपक ने इस मामले की शिकायत की थी, उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सतना की कोटर थाना पुलिस ने मामले में 2 आरोपी विनय पाल और मलखान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

मध्यप्रदेश के सतना में लगातार बढ़ रहा है क्राइम का ग्राफ

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के सतना में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। 8 दिन पहले भी रंगबाजी का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, नागौद के बंटी चौराहे पर शशांक सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर संतोष पांडेय नाम के युवक के साथ मारपीट की थी। वहीं, सतना में 2 मॉब लिंचिंग, 3 गैंगरेप और एक जेल ब्रेक की घटना हुई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT