फाइनेंस कंपनी में नकली सोना गिरवी रखकर 17 लाख की चपत लगाई
फाइनेंस कंपनी में नकली सोना गिरवी रखकर 17 लाख की चपत लगाई सांकेतिक चित्र
क्राइम एक्सप्रेस

श्रीगंगानगर : फाइनेंस कंपनी में नकली सोना गिरवी रखकर 17 लाख की चपत लगाई

Author : राज एक्सप्रेस

श्रीगंगानगर, राजस्थान। श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में मुथूट फाइनेंस कंपनी में नकली सोने के गहने गिरवी रखकर करीब 17 लाख की धोखाधड़ी तथा जालसाजी किए जाने का मामला उजागर हुआ है।

पुलिस के अनुसार मुथूट फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक(जोधपुर) तेज सिंह राठौड़ द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर अंकुर सोनी उर्फ कालू सोनी सोनी निवासी गुरदयाल कॉलोनी गुरप्रीत सिंह निवासी गणेश कॉलोनी चक 4 एसटीआर सखी रोड घडसाना, नौरंगराम निवासी अमर कॉलोनी नई मंडी घड़साना, बाग अली वार्ड नंबर 8 चक 3 जीएम जनतावाली, जगजीत सिंह निवासी चक 12-एमडी, रणजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 11,चक 1 जीडी, जगदीश प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 5 चक 13-डीएल और सुखपाल सिंह निवासी वार्ड नंबर 7 चक 2 जीडी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक तेज सिंह राठौड़ ने बताया है कि अंकुर सोनी ने बाकी सात लोगों को सोने की परत चढ़े नकली गहने दिए। इन गहनों को इन लोगों ने कंपनी में गिरवी रखकर ऋण प्राप्त कर लिया। सभी ने मिलकर पिछले वर्ष फरवरी महीने में 25 बार में कुल 670.16 ग्राम सोने के गहने गिरवी रखे। इन पर 20 लाख 97 हजार 450 का ऋण प्राप्त कर लिया। कंपनी द्वारा पिछले दिनों जब गिरवी रखे हुए गहनों की जांच तथा नियमित ऑडिट करवाई गई तब पता चला कि यह सारे गहने नकली है।

पुलिस के मुताबिक तेज सिंह राठौड ने बताया है कि अंकुर सोनी ने 25 खातों में से सिर्फ आठ को बंद करवाया है। उक्त राशि में से ब्याज सहित 16 लाख 84 हजार 705 रुपए अभी भी बकाया है। उक्त व्यक्तियों पर पुलिस ने धारा 420 से सपठित 120-बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसकी जांच थाना प्रभारी सुरेंद्र पूनिया खुद कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT