पुलिस ने चौबीस घंटे में किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस ने चौबीस घंटे में किया आरोपी को गिरफ्तार सांकेतिक चित्र
क्राइम एक्सप्रेस

साढू की हत्या मामला : सास पर हमला करने वाले का था साली की हत्या का इरादा

Pradeep Chauhan

इंदौर, मध्यप्रदेश। परदेशीपुरा क्षेत्र में शुक्रवार को हुकुमचंद मिल के मैदान स्थित झोपड़ी में हेमंत मोरे की हत्या उसके साढू दीपक पण्डित ने कर दी थी और फरार हो गया। उसने ससुराल पहुंचकर सास पर भी चाकू से हमला किया था। वह साली की भी हत्या करना चाहता था। शुक्रवार दोपहर हुए हत्या काण्ड के बाद एसपी आशुतोष बागरी ने इस अपराधी को विशेष प्रयास कर रात भर में दबोचने के निर्देश दिये थे आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। परदेशीपुरा पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत कर मामले का बारीकी से अध्ययन किया गया। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर हेमंत मोरे की हत्या करने वाले साढू आरोपी दीपक पण्डित को अल सुबह गड़बड़ी पुलिया के पास राजेन्द्र नगर से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू इत्यादि बरामद किया गया।

आरोपी दीपक ने पूछताछ में अपनी पत्नी से अलगाव व गृहस्थ जीवन में क्लेश का सबसे बड़ा कारण ससुरालजनों का होना बताया और इसी कारण पत्नी का विगत 4-5 माह से ससुराल इंद्रा एकता नगर मूखाखेडी में ही बने रहना और उसके पास न आना बताया। इसी वजह से उसके साढू से परेशान होकर उसे अपने घर लाकर मौत के घाट उतार दिया। उसने हत्या करने के बाद स्वयं ससुराल में फोन लगाकर साली को हत्या की जानकारी देना बताया। आरोपी के बताये अनुसार उसकी साली और साढू तथा सास मिलकर उसकी पत्नी से तलाक करा देना चाहते थे और इसी लिये वह परेशान था। सभी लोग पत्नी से तलाक करवाने के लिये कोर्ट जाने की तैयारी में थे। इसी बीच आरोपी दीपक पहले कोर्ट चलने का बहाना कर हेमंत को घर लाकर मौत के घाट उतार दिया और इसके बाद पुन: आवेशित होकर मूसाखेड़ी जाकर अपनी सास सुनिता बाई पर भी उसी चाकू से हमला किया। जब पुलिस ने आरोपी को ट्रेक किया और उसके संपर्क सूत्रों से फोन लगवाये गये तो आरोपी रातभर में साली संगीता को भी खत्म कर स्वयं ही सुबह थाने पर आ जाने की बात कहता रहा। पुलिस द्वारा रातभर अलग अलग स्थानो की सर्च कर अंतत: अल सुबह इसे गिरफ्तार कर लिया।

मृतक हेमंत मोरे पिता शंकर राव इंदिरा एकता नगर मूसाखेड़ी आरोपी का छोटा साढू भाई है जो टाईल्स फ्लोरिंग का काम करता था। उसकी एक पुत्री भी है, आरोपी दीपक पण्डित पिता मदनलाल पण्डित जनता क्वार्टर हाल हुकुमचंद मील ग्राउण्ड टपरी नगर निगम में कचरा गाड़ी चलाता है और उसके तीन बच्चे दो पुत्र व एक पुत्री है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT