एसआई शमशेर को SP ने किया निलंबित Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

नरसिंहपुर : एसआई शमशेर को वीडियो में पैसे लेते देख SP ने किया निलंबित

Author : Priyanka Yadav

नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकटकाल के बीच लगातार बढ़ता ही जा रहा है रिश्वतखोरी का दुष्चक्र! ऐसा ही एक और ताजा मामला नरसिंहपुर से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा थाने के एक एसआई का पैसे लेते हुए वीडियो एसपी को भेजा, इस वीडियो में एसआई को पैसे लेते देखा तो एसपी ने निलंबित कर दिया।

जानिए क्या है पूरी खबर :

कोरोना संकट काल के बीच थानों में तैनात कर्मचारियों के कारनामों का पर्दाफाश हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना गुरुवार की है। कल गाडरवारा में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह कलेक्टर के साथ पुलिस अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक लेने गए थे, इसी दौरान बैठक के बाद एसपी को किसी ने एक वीडियो उन्हें वाटसएप पर भेजा। इस वीडियो में गाडरवारा थाने में पदस्थ एसआई शमशेर खान रिश्वत पैसे लेते दिख रहे थे, इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए ASI शमशेर खान को निलंबित कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि शमशेर खान जिस मामले में पैसे का लेनदेन कर रहे थे, वह दरअसल सट्टेबाजी से जुड़ा है। कार्रवाई के बारे में, पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उनके विभाग की परवाह किए बिना, जिसने भी अपराध किया है, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच कालाबाजारी एवं अन्य अवैध गतिविधियों के सम्बंध की सूचना मिलते ही पुलिस लगातार अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT