ऑनलाईन बिजनेस पड़ा भारी
ऑनलाईन बिजनेस पड़ा भारी Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

ऑनलाईन बिजनेस पड़ा भारी, बैंक खाते से निकल गए हजारों रूपये

Author : राज एक्सप्रेस

जबलपुर, मध्य प्रदेश। अधारताल निवासी एक महिला को उस वक्त ऑन लाईन बिजनेस का प्रोमोशन करके अनजान व्यक्ति के द्वारा ऑन लाईन सामग्री खरीदे जाने के संबंध में वार्तालाप करना महंगा पड़ गया, जब उसके खाते से हजारों रूपये धोखाधड़ी करते हुए निकाल लिए गए। इस संबंध की घटना की शिकायत पीड़ित के द्वारा साईबर क्राईम व पुलिस अधीक्षक के नाम पर की गई है, ताकि उसकी तरह अन्य किसी के साथ धोखाधड़ी न हो सके।

पुराना कंचनपुर अधारताल निवासी धीरज कुमार सोनी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उनकी पत्नि ऑन लाईन बिजनेस का काम करती है, जिसमें महिलाओं की साड़ी और आर्टिफिशियल ज्वैलरी आदि का विक्रय करती हैं, उन्होंने शिकायत में बताया कि 25 नवम्बर के दिन एक व्यक्ति जो कि खुद को आर्मी का जवान बता रहा था, जो कि फर्जी आर्मी का जवान बनकर बात कर रहा था। उसका फोन उनकी पत्नि के पास आया और कहने लगा उसे 5 बनारसी साड़ी खरीदना हैं।

फेसबुक पर पेज बनाकर किया जा रहा था प्रोमोशन :

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नि खुद फेसबुक पर एक पेज बनाकर अपने ऑन लाईन बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए साड़ियों की फोटो व आर्टिफिशयल 'वैलरी की फोटो व अपना नम्बर शेयर करती हैं, ताकि जिनको भी जो सामग्री लेना वह उनसे संपर्क कर सकें। इस संबंध की जानकारी फर्जी आर्मी का जवान बनकर बात करने वाले ने पहले 5 साडिय़ों का रेट पूछा, फिर उन्होंने 10 हजार 350 रूपये रेट बता दिए। फिर उसने कहा कि 26 नवम्बर को फोन करके वह पैसा ट्रांसफर करेगा।

पिनकोड को मोबाईल में डालने के साथ निकल गए पैसे :

शिकायतकार्ता ने बताया कि 26 नवम्बर को फर्जी आर्मी के जवान ने फोन किया और कहा कि वह ऐसा कोई भी ऐप नहीं चलाता जिससे पैसा ट्रांसफर कर सके, उसने यह कहा कि वह लैपटॉप से काम कर सकता है और उसने एक क्यूआर कोड उनकी पत्नि के मोबाईल फोन पर भेजा और कहा कि यदि आपके घर में कोई और गूगल पे या फिर फोन पे चलाता है तो उसे कह कर क्यूआर कोड को स्कैन करके पिनकोड डालकर सेन्ड करने के लिए कहिए।

क्यूआर कोड स्कैन करने से भी निकले पैसे :

लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा बिना समझे फोन पे से उसके क्यूआर कोड को स्कैन करके पिन डाल कर उसे सेन्ड कर दिया, जिसके बाद उसने इस प्रकार से 43 हजार रूपये धोखाधड़ी करते हुए उनके खाते से निकाल लिए। जिसमें पहली बार 10 हजार 350 रूपये फिर 10 हजार 350 रूपये और फिर 22 हजार रूपये निकाल लिए। जिसकी शिकायत पीड़ित के द्वारा अधारताल एसबीआई ब्रांच कार्यालय, साईवर सेल व पुलिस अधीक्षक को करके जल्द ही ऐसे अपराधी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है, ताकि उसकी तरह से किसी अन्य नागरिक के साथ धोखाधड़ी न हो सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT