ब्राउन शुगर बेचने वाले को पीछा कर पकड़ा
ब्राउन शुगर बेचने वाले को पीछा कर पकड़ा Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

इंदौर : ब्राउन शुगर बेचने वाले को पीछा कर पकड़ा

Author : Pradeep Chauhan

इंदौर, मध्य प्रदेश। शहर में नशे के सौदागरों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चल रहा है। स्पेशल इन्फॉर्मर्स की टीम को सक्रिय किया गया है। इस टीम से कई बड़ी जानकारियां भी मिल रही हैं। अभियान के तहत अभी तक सैकड़ों नशेडिय़ों और नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि हम ड्रग्स बेचने वालों और खरीदने वालों को खत्म करके ही दम लेंगे।

आपरेशन क्राइम कंट्रोल के तहत सक्रिय विशेष इनफारमर्स की टीम के एक सदस्य ने आजाद नगर पुलिस को सूचना दी कि एक संदिग्ध मथुरा मैदान के सामने गेट के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे ब्राउन शुगर बेचने के लिए खड़ा है। पुलिस ने स्पाट पर जाकर देखा एक व्यक्ति स्लेटी रंग का विभिन्न रंगों की धारीदार शर्ट व स्लेटी रंग का पेंट पहने हुए खड़ा था । वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पीछा कर घेराबंदी कर पुलिस टीम ने दबौच लिया। उसने अपना नाम बाबा उर्फ वसीम पिता एहमद खान ,कोहिनूर कॉलोनी आज़ाद नगर, उससे पूछा कि तुम पुलिस को देखकर भाग क्यों रहे थे..? तब वह इधर-उधर की बातें करने लगा। पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास 12 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। उसके खिलाफ आजादनगर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि वह ये ब्राउन शुगर कहां से और किससे लाया था। इसके साथ ही अन्य नशेडिय़ों एवं तस्करों के बारे में उससे जानकारी ली जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इससे कई नशे के सौदागरों की जानकारी मिलेगी। उल्लेखनीय है कि आजाद नगर इलाके का नाम नशे के सौदागरों को लेकर सदैव ही सुर्खियों में रहता है। इसके पहले भी यहां मादक पदार्थ बेचने वाले पकड़े जा चुके हैं। विशेष इनफारमर्स की टीम को कुछ बदनाम इलाकों में पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT