हत्या का खुलासा करने में पुलिस की टीम को मिली सफलता
हत्या का खुलासा करने में पुलिस की टीम को मिली सफलता सांकेतिक चित्र
क्राइम एक्सप्रेस

परासिया : हत्या का खुलासा करने में पुलिस की टीम को मिली सफलता

राज एक्सप्रेस

परासिया, मध्य प्रदेश। उमरेठ क्षेत्र में युवक की पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। युवक और आरोपी के बीच मित्रता थी। 27 अगस्त की शाम मृतक अंकित सोनी गांगीवाडा निवासी 26 वर्षीय आरोपी अजय भलावी की मां एवं आरोपी सुजीत परतेती की बहन की तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल हुआ था।

जहां पर शराब के नशे में होने के कारण मृतक अंकित के द्वारा कार्यक्रम में काफी व्यवधान पहुंचाया गया था। जिसके बाद साथी ने उसे शिवचरण भलावी के घर ले गए। जहां पर विवाद होने पर आरोपियों ने मृतक को लात-घूसों, ईंट के टुकड़े एवं डंडों से सिर व पसलियों पर गंभीर चोटें पहुंचाई। जिससे उसकी मौत हो गई।

साक्ष्य छुपाने की नीयत से आरोपियों ने उसे भलावी ढाना से घटनास्थल परावर्तित कर बारंगा खुर्द के जंगल के पास झाड़ियों के नीचे छिपा दिया था। पुलिस के अनुसार मृतक अपराधी प्रवृत्ति का था। पुलिस के अनुसार आरोपी एवं उसके साथियों ने लाठी और पत्थर से पीटकर हत्या की है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में शिवचरण पिता पंचू भलावी 24 वर्ष बारंगा खुर्द, सुजीत पिता विश्राम परतेती उम्र 34 वर्ष गांगीवाडा बर्रा ढाना निवासी, अशोक पिता शंकर इवनाती उम्र 35 वर्ष गांगीवाडा, राकेश पिता पंचू यादव उम्र 19 वर्ष गांगीवाडा बर्राढाना एवं अजय उर्फ छोटू पिता रामशाह भलावी उर्म 19 वर्ष कंडीपुरा छिंदवाड़ा के नाम शामिल है।

हत्या का खुलासा करने में पुलिस टीम एसडीओपी अनिल शुक्ला, थाना प्रभारी उमरेठ, निरीक्षक प्रतीक्षा मार्गो, उपनिरीक्षक बलवंत कौरव, सहायक उप निरीक्षक केके सेन एवं दिनेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक नितेश ठाकुर, आरक्षक पुष्पराज रघुवंशी, प्रकाश दाहीकर एवं पायलट अभिमन्यु पवार शामिल थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT