जबलपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जबलपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई Priyanka Yadav-RE
क्राइम एक्सप्रेस

जबलपुर में माफियाओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा, शराब तस्कर से मुक्त कराई सरकारी जमीन

Author : Priyanka Yadav

जबलपुर, मध्यप्रदेश। MP सरकार द्वारा चलाए जा रहे एंटी माफिया अभियान (Anti Mafia Campaign) का दौर लगातार जारी है, मिली जानकारी के मुताबिक आज एंटी माफिया अभियान के तहत मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और शराब तस्कर से सरकारी जमीन मुक्त कराई है।

एंटी माफिया अभियान के तहत सोमवार को तोड़फोड़ की कार्रवाई :

मध्यप्रदेश में एंटी माफिया पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है, इंदौर के बाद अब जबलपुर में भी माफियाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। बता दें कि जमीन एंटी माफिया अभियान के तहत मध्य प्रदेश की दूसरी बड़ी कार्रवाई जबलपुर में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के नेतृत्व में हुई।

कुख्यात शराब तस्कर ने शासकीय भूमि पर किया था कब्जा

थाना गोरखपुर के अंतर्गत गुप्तेश्वर बड़ी अम्मा की कलारी के पास रहने वाला कुख्यात शराब तस्कर कुलदीप उर्फ पिंटू सोनकर ने शासकीय भूमि पर कब्जा किया था प्रशासन ने कार्रवाई कर कुख्यात बदमाश से 6 हजार वर्ग फुट शासकीय जमीन जिसकी कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपए है आज मुक्त कराई।

कुख्यात बदमाश पर दर्ज हैं जुआ एक्ट सहित 65 आपराधिक मामले

बताते चलें कि कुख्यात बदमाश पिंटू सोनकर पर जुआ एक्ट सहित 65 आपराधिक मामले दर्ज हैं, बदमाश ने करीब 2 करोड़ की लागत से मकान एवं अहाते का निर्माण किया था। प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम अतिक्रमण आमले के साथ बदमाश का शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया, अतिक्रमण हटाने में विवाद की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सवयं बल के साथ कार्रवाई में रहे मौजूद।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन नगर निगम और पुलिस प्रशासन तीनो ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। आपको बताते चलें कि इससे पहले इंदौर में एंटी भूमाफिया के तहत पिपल्याराव स्थित गुटकेश्वर महादेव मंदिर पर कब्जा जमाए भू-माफिया पर बड़ी कार्रवाई की गई वहीं, मरीमाता चौराहा स्थित सपना बार को भी ध्वस्त कर दिया गया है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- पिपल्याराव में कब्जा जमाए भू-माफिया पर बड़ी कार्रवाई, सपना बार को भी किया ध्वस्त

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT