पुलिस इन्क्वायरी करते हुए
पुलिस इन्क्वायरी करते हुए राज एक्सप्रेस, संवाददाता
क्राइम एक्सप्रेस

Katni : प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण कर धारदार हथियारों के हमले से नृशंस हत्या

Author : राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • अमकुही की पहाड़ी में जलाई कार।

  • चपना गांव में मिली रक्तरंजित लाश।

कटनी, मध्यप्रदेश। एनकेजे थाना अंतर्गत तिलक कॉलेज रोड निवासी 57 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर की अपहरण के बाद निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आया है। गुरूवार की शाम घर से निकले प्रॉपर्टी डीलर की स्विफ्ट कार माधवनगर थाना अंतर्गत अमकुही की पहाड़ियों में जली मिली तो उनकी रक्तरंजित लाश विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम चपना के हरदुआ हार से बरामद की गई है।

मतलब आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कहीं और की और उनकी लाश को कहीं और ले जाकर फेंका तथा कार कहीं और जलाई। बहरहाल इस मामले में विजयराघवगढ़ पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या कर साक्ष्य छिपाने का अपराध पंजीबद्ध दर्ज करते हुए उनकी पतासाजी शुरू कर दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एनकेजे थाना क्षेत्र के तिलक कॉलेज शनि मंदिर के समीप निवासी 57 वर्षीय धीरेंद्र पांडेय पिता स्वर्गीय शिव नारायण पांडेय गुरूवार शाम से घर से लापता थे। धीरेन्द्र पांडे अपनी स्विफ्ट कार में सवार होकर घर से निकले थे। इसके बाद वो घर वापस नहीं लौटे। शुक्रवार की दोपहर उनका रक्तरंजित शव विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम चपना के हरदुआहार की भठिया में पड़ा मिला। उनकी हत्या बड़ी बेरहमी से धारदार हथियार से की गई है। विजयराघवगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के गले सीने और पेट में धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतारा गया है।

पुलिस अधिकारियों ने शुरू की पतासाजी :

ग्राम चपना के हरदुआ हार में रक्तरंजित शव मिलने की जानकारी लगते ही विजयराघवगढ़ एसडीओपी शिखा सोनी विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे उपनिरीक्षक विनोद कांत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस के साथ ही मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

आरोपी पुलिस की रडार पर-थाना प्रभारी :

विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर का कहना है कि पुलिस को आरोपियों के संबंध में अहम सुराग हाथ लग चुके हैं तथा आरोपी पुलिस की रडार पर हैं। पुलिस शीघ्र ही इस हत्याकांड का पर्दाफाश करेगी।

परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी :

बताया जाता है कि धीरेंद्र पांडेय के लापता होने के बाद पत्नी व घरवालों ने बीती रात तलाश करने के बाद जब उसका कहीं पर भी पता नहीं चला तो शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे एनकेजे थाने में गुम इंसान की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस बीच विजयराघवगढ़ क्षेत्र में लाश मिलने के बाद एनकेजे थाने में संपर्क किया गया और धीरेंद्र पांडे के परिजन मौके पर पहुंचे। जिन्होंने धीरेंद्र पांडे के रूप में शव की पहचान की। घटनास्थल व शव को देखकर ऐसा लग रहा था की उसे बड़ी बेरहमी से घसीटते हुए यहां झाडिय़ों के किनारे फेंका गया है।

इनका कहना है :

हत्या के मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। संदेहियों से भी पूछताछ की जा रही है। हत्या किन वजहों से हुई है और किसने की है इसका शीघ्र खुलासा किया जाएगा।
मयंक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT